Maharashtra Political Crisis Live: एनसीपी (NCP) के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के मंत्री जयंत पाटिल (Jayant Patil) की संजय राउत के बयान पर प्रतिक्रिया आई है. दरअसल, गुरुवार को संजय राउत ने कहा कि अगर हमारे विधायक चाहें तो हम महाविकास आघाडी (MVA) से बाहर निकलने के लिए तैयार हैं. जयंत पाटिल ने कहा कि उन्होंने (संजय राउत) कुछ सोचकर ही कहा होगा. हम उनसे बात करेंगे. उन्होंने हमसे सीधे तौर पर कुछ नहीं कहा है. हम फिलहाल इसपर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे. वहीं वहीं एनसीपी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने कहा कि संजय राउत को जो फैसला लेना है, वो ले सकते हैं. उनको कोई नहीं रोक सकता है. हम पवार साहब के कहने पर चलेंगे. हमें विपक्ष में बैठकर लड़ने का अनुभव है.
गौरतलब है कि शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के विद्रोह के बीच, शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने को कहा कि अगर असम में डेरा डाले हुए बागी विधायकों का समूह 24 घंटे में मुंबई लौटता है और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ मामले पर चर्चा करता है तो शिवसेना महाराष्ट्र में महा विकास आघाड़ी (MVA) सरकार छोड़ने के लिए तैयार हैं.
संजय राउत ने कहा, "आप कहते हैं कि आप असली शिवसैनिक हैं और पार्टी नहीं छोड़ेंगे. हम आपकी मांग पर विचार करने के लिए तैयार हैं, बशर्ते आप 24 घंटे में मुंबई वापस आएं और सीएम उद्धव ठाकरे के साथ इस मुद्दे पर चर्चा करें. आपकी मांग पर सकारात्मक रूप से विचार किया जाएगा. ट्विटर और व्हाट्सऐप पर चिट्ठी मत लिखिए."
कांग्रेस ने क्या कहा?
महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने कहा कि हम बीजेपी को सत्ता में आने से रोकने के लिए शिवसेना के साथ हैं. ये खेल ईडी की वजह से हो रहा है. कांग्रेस फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार है. हम महा विकास अघाड़ी (MVA) के साथ हैं और रहेंगे, हमें सत्ता का कोई लालच नहीं है.