Mumbai News: एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ छेड़खानी का मामला दर्ज कराने के बाद उनकी पत्नी रीता आव्हाड की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने अपने पति के खिलाफ हुई कार्रवाई पर सवाल उठाया है. एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ छेड़खानी का केस दर्ज होने के बाद एनसीपी कार्यकर्ता उग्र हो गए हैं तो वहीं जितेंद्र आव्हाड की पत्नी रीता आव्हाड ने कार्रवाई पर सवाल खड़े कर दिए. उन्होंने बताया है कि शिकायतकर्ता महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और वह जमानत पर है. उन्होंने कहा कि आव्हाड के खिलाफ शिकायत करने वाली महिला का एक खास मकसद था. 


मुम्ब्रा में कलवा और ठाणे शहर को जोड़ने वाले तीसरे कालवा खाड़ी पुल का उद्घाटन रविवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने किया था. इस मौके पर सांसद श्रीकांत शिंदे, विधायक जितेंद्र अवध समेत कई नेता और राजनीतिक दलों के पदाधिकारी मौजूद रहे. घटना के दौरान, शिकायतकर्ता महिला ने आरोप लगाया कि जितेंद्र अवध ने उसके साथ छेड़छाड़ की. उसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया था. 


जितेंद्र अवध की पत्नी रीता अवध ने कार्रवाई पर सवाल उठाए. उन्होंने ट्वीट किया कि जिस महिला ने यह शिकायत दर्ज कराई है उसका एक मकसद है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर शरीर पर हमला करने वाले व्यक्ति को एक तरफ धकेलना अपराध है, तो बाजार में, ट्रेन में, रेलवे पुल पर, भीड़ में हर दिन सैकड़ों 'छेड़छाड़' होती है. रीता अवध ने आरोप लगाया कि महिला की राजनीतिक महत्वाकांक्षाएं हैं और वह कल रात किसी से मिली थी. इनके खिलाफ मारपीट का मामला भी दर्ज किया गया है. जो कुछ भी हुआ वह एक सहज प्रतिक्रिया थी. उन्होंने यह भी कहा कि इसे छेड़छाड़ नहीं कहा जा सकता.