Maharashtra News: महाराष्ट्र (Maharashtra) के कोरोना वायरस (Coronavirus) के सब-वैरिएंट (Sub-Variant) के JN.1 का पहला केस सामने आया है. इस मामले की पुष्टि सिंधुदुर्ग (Sindhudurg) में हुई है. यहां के एक 41 वर्षीय व्यक्ति JN.1 से संक्रमित पाया गया है. नए वैरिएंट के आने के बाद स्वास्थ्य विभाग को जिला स्तर पर सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए.
उधर, नए वैरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग को जिला स्तर पर सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही इन्फ्लूएंजा और SARI के मामलों पर नजर रखने के भी निर्देश दिए गए हैं. राज्य में कोविड-19 से संबंधित टेस्ट बढ़ाने कहा गया है. जबकि स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने जेएन.1 का मामला सामने आने पर लोगों से अपील की है कि वे न घबराएं.
स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार- सावंत
तानाजी सावंत ने कहा, ''नए वायरस कोविड जेएन1 से निपटने के लिए राज्य की स्वास्थ्य विभाग व्यवस्था पूरी तरह तैयार है. किसी को भी घबराने की कोई वजह नहीं है. इस संबंध में कोई भी लक्षण दिखाई देने पर चिकित्सा विशेषज्ञ से सलाह लें और दवा लें. इसके अलावा कोविड से जुड़े सभी नियमों का पालन करें." उधर, बुधवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 14 नए मामले सामने आए हैं इसके साथ ही राज्य में एक्टिव केस की संख्या 45 हो गई है. राज्य सरकार के हेल्थ बुलेटिन में ताजा आंकड़ों की जानकारी दी गई है.
केंद्र की ओर से भी जारी हो चुकी है एडवाइजरी
देश में JN.1 का पहला केस केरल में सामने आया था. यह वैरिएंट चीन और अमेरिका समेत कई देशों में बढ़ रहा है. अमेरिका में पहला मामला सितंबर में सामने आया था. जहां तक इसके लक्षणों की बात की जाए तो इसमें बुखार रहती है, जुकाम रहता और गले में खराब के साथ पेट दर्द की शिकायत रहती है. उधर, कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखकर केंद्र सरकार की ओर से राज्यों को एडवाइजरी जारी की गई है और उन्हें टेस्टिंग बढ़ाने और जरूरी एहतियात बरतने को कहा गया है.
ये भी पढ़ें- Maharashtra Murder: पत्नी के चरित्र पर था शक, दामाद ने मचाया कत्लेआम, ससुर समेत चार की हत्या की