Maharashtra FYJC Admission 2022 Second Merit List To Out Soon: महाराष्ट्र (Maharashtra) में फर्स्ट ईयर जूनियर कॉलेज एडमिशन 2022 (Maharashtra FYJC Admission 2022) के लिए पहली मेरिट सूची कुछ दिनों पहले जारी की गई थी. अब 12 अगस्त के दिन दूसरी मेरिट लिस्ट (Maharashtra FYJC Admission 2nd Merit Liest) जारी की जाएगी. इस सेकेंड मेरिट लिस्ट से 12,299 छात्र बाहर कर दिए गए हैं. अब ये एडमिशन (Maharashtra Junior College Admission 2022) के लिए तीसरी मेरिट लिस्ट (Maharashtra Class 11 Admission 2022) का इंतजार कर सकते हैं.


क्यों हुए 12,000 से अधिक छात्र बाहर –


महाराष्ट्र जूनियर कॉलेज एडमिशन (Maharashtra Class 11 First Year Junior College Admission 2022) के लिए नियम ये है कि अगर कैंडिडेट्स च्वॉइस फिलिंग के समय फर्स्ट ऑप्शन के तौर पर जो कॉलेज भरते हैं उन्हें वही कॉलेज मिलता है तो उन्हें अपना एडमिशन कंफर्म करना होगा. लेकिन महाराष्ट्र के 12,299 छात्रों को मनपसंद कॉलेज मिलने के बावजूद उन्होंने एडमिशन कंफर्म नहीं किया. इसी कारण से नियम के अनुसार इन्हें सेकेंड मेरिट लिस्ट से बाहर रखा गया है. अब ये तीसरी मेरिट लिस्ट में जगह पा सकते हैं.


क्या कहते हैं आंकड़े –


पहली मेरिट लिस्ट के अंतर्गत आवेदन करने वाले कुल 61735 स्टूडेंट्स को उनके पसंद की सीट एलॉट की गई है. इनमें से 49436 कैंडिडेट्स ने ही तय समय के अंदर कॉलेज से संपर्क करके अपनी सीट पक्की की जबकि 80 स्टूडेंट्स ने अपना एडमिशन रद्द कर दिया. वहीं 12219 स्टूडेंट्स ने कॉलेज से संपर्क ही नहीं किया. इस कारण इन्हें सेकेंड मेरिट लिस्ट से बाहर कर दिया गया है.


पूरी प्रक्रिया से नहीं होंगे बेदखल -


अब बची सीटों के अनुसार आगे की मेरिट लिस्ट जारी होगी. एफवाईजेसी प्रवेश 2022 के संशोधित नियमों के अनुसार, अगर कोई छात्र अपनी पसंद के कॉलेज में सीट आवंटित होने के बाद एडमिशन कंफर्म नहीं करता है, तो उसे केवल अगले राउंड में शामिल होने से रोका जाएगा. पूरी प्रक्रिया से बेदखल नहीं किया जाएगा.


यह भी पढ़ें:


JEE Main 2022: जेईई मेन परीक्षा की टाई-ब्रेकिंग पॉलिसी में हुआ बदलाव, नंबर वन पर पोजीशन पर रहेगा केवल एक स्टूडेंट, ऐसे होगा चुनाव 


Rajasthan High Court Recruitment 2022: राजस्थान हाईकोर्ट में निकली बंपर भर्तियां, 2756 पदों के लिए इस तारीख से करें अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI