Maharashtra Class 11th Admission 2022: महाराष्ट्र जूनियर कॉलेज में एडमिशन के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट जारी, इस तारीख के पहले पक्की कर लें सीट
Maharashtra FYJC Admission 2022: महाराष्ट्र में फर्स्ट ईयर जूनियर कॉलेज यानी क्लास 11वीं में एडमिशन के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है. इस वेबसाइट से ऐसे करें चेक, जानें पूरी प्रक्रिया.
Maharashtra FYJC Admission 2022 Second Merit List Released: महाराष्ट्र (Maharashtra) में फर्स्ट ईयर जूनियर कॉलेज एडमिशन 2022 (Maharashtra FYJC Admissions 2022) के लिए दूसरी मेरिट सूची जारी हो गई है. वे छात्र जिन्होंने क्लास 11वीं में एडमिशन के लिए अप्लाई किया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट से मेरिट लिस्ट (Maharashtra FYJC Merit List 2022) डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – 11thadmission.org.in रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स को अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा. अब अगले चरण के रूप में कैंडिडेट्स को इन एलॉटेड सीट्स पर अपना एडमिशन कंफर्म करना होगा.
ऐसे चेक करें दूसरी मेरिट लिस्ट –
- एफवाईजेसी एडमिशन 2022 की दूसरी मेरिट लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी 11thadmission.org.in पर.
- यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो, - ‘Maharashtra FYJC 11th Allotment Result’.
- इस पर क्लिक करते ही एक नया लॉगिन पेज खुलेगा. इस पेज पर अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालें और सबमिट कर दें.
- इतना करते ही एक पीडीएफ फाइल आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी.
- यहां से इसे डाउनलोड कर लें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
- एफवाईजेसी सीएपी एडमिशन 2022 के लिए कुल 2,30,927 सीटें उपलब्ध हैं.
इस तारीख के पहले कर दें सीट कंफर्म -
मेरिट लिस्ट में जिन छात्रों को सीटें आवंटित हो गई हैं उन्हें इन सीटों पर अपना एडमिशन कंर्फम करना होगा. इसके लिए लास्ट डेट 17 अगस्त है. अगर 17 अगस्त 2022 के पहले छात्र एडमिशन कंफर्म नहीं करते हैं तो उन्हें अगली मेरिट लिस्ट से वंचित रखा जाएगा.
क्या हैं नए नियम -
एफवाईजेसी प्रवेश 2022 के संशोधित नियमों के मुताबिक, अगर कोई छात्र अपनी पसंद के कॉलेज में सीट आवंटित होने के बाद एडमिशन कंफर्म नहीं करता है, तो उसे अगले राउंड में शामिल नहीं किया जाएगा. इसी कारण से पहले राउंड से करीब 29 हजार छात्र सीट कंफर्म न करने से सेकेंड मेरिट लिस्ट से बाहर हो गए.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI