Maharashtra Junior College Classes Starting Late: महाराष्ट्र (Maharashtra) में क्लास 11वीं जिसे वहां जूनियर कॉलेज (Maharashtra Junior College Classes) भी कहते हैं कि कक्षाएं शुरू होने में काफी लेट हो गया है. करीब आधा साल बीतने के बाद अब क्लासेस शुरू हो रही हैं. अभी तक एडमिशन प्रॉसेस (Maharashtra Junior College Admission 2022) ही चल रहा था. ऐसे में यहां के टीचर्स के लिए सिलेबस पूरा करना एक चुनौती से कम नहीं है. इस एडमिशन प्रॉसेस में जो देरी हुई है उसकी वजह से टीचर्स के सामने पूरे साल का कोर्स एक साल में पूरा करने का काम आ गया है.
कब-कब जारी हुई मेरिट लिस्ट –
जूनियर कॉलेज में प्रवेश के लिए पहली मेरिट लिस्ट 03 अगस्त को और छटवीं मेरिट लिस्ट 23 सितंबर के दिन जारी हुई थी. हालांकि अभी भी एडमिशन प्रॉसेस पूरा नहीं हो पाया है. अब शिक्षा विभाग ने प्रवेश न ले पाने वाले कैंडिडेट्स को एडमिशन दिलाने के लिए 30 सितंबर तक प्रवेश प्रक्रिया जारी रखने का फैसला लिया है.
12वीं पर भी आएगा असर –
एडमिशन प्रॉसेस के लेट होने से कॉलेजों ने सितंबर महीने के बीच से क्लासेस शुरू की हैं. इस प्रकार जूनियर कॉलेज का सेशन जरूर देर से शुरू हुआ है लेकिन मार्च-अप्रैल तक कॉलेजों को सिलेबस पूरा कराके परीक्षा लेनी होगी. टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक इसका टीचर्स का कहना है कि इसका सीधा असर शिक्षा की क्वालिटी पर पड़ता है. टीचर्स को परेशानी उठानी पड़ती है और सिलेबस जल्द पूरा करने की जल्दबाजी में स्टूडेंट्स को पूरा ज्ञान नहीं मिल पाता है.
नहीं हो पाता बेस मजबूत –
इस वजह से 12वीं पर भी असर पड़ता है. 11वीं के बेस मजबूत न होने से स्टूडेंट्स 12वीं में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं. टीचर्स का कहना है कि इसका सीधा असर स्टूडेंट्स के भविष्य पर आएगा क्योंकि शिक्षक पहले जो टॉपिक पूरा करने में दो से तीन दिन लगाते थे, वे अब वही टॉपिक एक दिन में पूरा करेंगे. जैसे-तैसे सिलेबस पूरा करके उन्हें अगली कक्षा में भेज दिया जाएगा. लेकिन वहां उन्हें दोगुनी मेहनत करनी होगी.
ये भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI