Maharashtra Border Row: सीमा विवाद पर बोले महाराष्ट्र के मंत्री, अगले सप्ताह '10 गुना अधिक प्रभावी' प्रस्ताव करेंगे पारित
Karnataka Border Dispute: सीमा विवाद को लेकर महाराष्ट्र के मंत्री शंभुराज देसाई का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, सरकार कर्नाटक के साथ जारी सीमा विवाद को लेकर अगले सप्ताह एक प्रस्ताव पेश करेगी.
Maharashtra Border Dispute: महाराष्ट्र के मंत्री शंभुराज देसाई ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार कर्नाटक के साथ जारी सीमा विवाद को लेकर अगले सप्ताह एक प्रस्ताव पेश करेगी, जो पड़ोसी राज्य द्वारा पारित प्रस्ताव की तुलना में ‘10 गुना अधिक प्रभावी’ होगा. आबकारी मंत्री देसाई ने कहा कि सोमवार को राज्य विधानमंडल प्रस्ताव पारित करेगा. कर्नाटक विधानसभा ने महाराष्ट्र के साथ जारी सीमा विवाद को लेकर गुरूवार को सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया. इस प्रस्ताव में राज्य के हितों की रक्षा करने और अपने पड़ोसी राज्य को एक इंच जमीन नहीं देने का संकल्प लिया गया है.
महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद
मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई द्वारा पेश इस प्रस्ताव में महाराष्ट्र द्वारा ‘पैदा’ किए गए सीमा विवाद की निंदा भी की गई और ध्वनिमत से इसे पारित कर दिया गया. देसाई ने नागपुर में विधानमंडल परिसर में संवाददाताओं से कहा, ''राज्य सरकार महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा मुद्दे (Maharashtra Karnataka Border Dispute) पर एक विस्तृत प्रस्ताव लाएगी, जो कर्नाटक द्वारा पारित प्रस्ताव से 10 गुना अधिक प्रभावी होगा. सोमवार को इस प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी.’’
संजय राउत का बयान
सीमा मुद्दे को लेकर कर्नाटक और महाराष्ट्र के बीच चल रहे तनाव के बीच शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने बुधवार को यह कहकर एक नया विवाद खड़ा कर दिया, "हम कर्नाटक में ऐसे घुसेंगे जैसे चीन देश में घुस गया है." पार्टी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि उन्हें इस मुद्दे पर किसी की 'अनुमति' की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा, "जैसे चीन घुसा है, हम (कर्नाटक) में घुसेंगे. हमें किसी की अनुमति की जरूरत नहीं है. हम इसे चर्चा के जरिए सुलझाना चाहते हैं, लेकिन कर्नाटक के मुख्यमंत्री आग लगा रहे हैं. महाराष्ट्र में कमजोर सरकार है और कोई स्टैंड नहीं ले रही है."
ये भी पढ़ें: