Maharashtra: महाराष्ट्र से किडनैप कर झारखंड में बेचे गए बच्चे को पुलिस ने छुड़ाया, 3 आरोपी गिरफ्तार
Mumbai: बच्चे का अपहरण 14 अप्रैल को हुआ था जब उसकी मां उसे पड़ोसी के पास छोड़कर गई थी. जब वह वापस आई तो बच्चा नहीं मिला. वहीं अब पुलिस ने बच्चे को झारखंड से छुड़ाया है.
Maharastra News: महाराष्ट्र के ठाणे (Thane) जिले से अगवा किये गये छह महीने के एक बच्चे को पुलिस ने मुक्त करा लिया है. इस बच्चे को झारखंड में एक महिला को बेच दिया गया था. पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. दरअसल, भिवंडी जोन-दो के पुलिस उपायुक्त नवनाथ धवले ने बताया कि, भिवंडी शहर में पिछले महीने हुए इस अपहरण के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस उपायुक्त ने कहा कि बच्चे की मां ने 14 अप्रैल को उसे शांति नगर में एक पड़ोसी के पास छोड़ दिया था, लेकिन जब वह वापस आई तो बच्चा नहीं मिला था. अधिकारी ने कहा कि अपहरण का मामला दर्ज किया गया था और बच्चे का पता लगाने के लिए दो टीमों का गठन किया गया था. धावले ने बताया कि इलाके से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया था. उसके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस ने एक अन्य व्यक्ति की पहचान की.
महिला को 2 लाख रुपये में बच्चा बेचा था
इस व्यक्ति ने कथित तौर पर झारखंड में एक महिला को 2 लाख रुपये में बच्चा बेचा था. अधिकारी ने कहा कि झारखंड के गिरिडीह जिले में नक्सल प्रभावित जीतकुंडी में महिला का पता चला था. पुलिस टीम वहां पहुंची और बच्चे को बचाया. पुलिस ने बताया कि बच्चे को सोमवार को उसके माता-पिता को सौंप दिया गया है.
खेलते समय बच्ची का हुआ था किडनैप
कुछ महीने पहले भी ऐसी ही एक घटना सामने आई थी. दरअसल, मुंबई के कांदिवली पूर्व के ठाकुर कॉम्प्लेक्स में जॉगर्स पार्क के पास खेलते समय एक पांच साल की बच्ची के गायब होने की घटना सामने आई थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद समता नगर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर लिया था और पुलिस ने पांच अलग-अलग टीमों का गठन कर घटनास्थल पर लगे सभी सीसीटीवी फुटेज की मदद से बच्ची की तलाश शुरू की.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में राज ठाकरे की पार्टी की बनेगी सरकार? अमित के दावे से अब छिड़ी ये बहस