महाराष्ट्र: किन्नर समाज को भी मिलेगा लाडली बहना योजना में हिस्सा? CM देवेंद्र फडणवीस को बताया 'देवा भाऊ'
Ladli Bahna Yojana: महाराष्ट्र की 'लाडकी बहिन' योजना का लाभ किन्नर समुदाय को मिलने की उम्मीद है. इस मांग को बीजेपी नेता ने नागपुर अधिवेशन और शीतकालीन सत्र में उठाया है.
Maharashtra Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में किन्नर समाज भी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को 'देवा भाऊ' की संज्ञा दे रहा है. इसकी वजह मुख्यमंत्री लाडकी बहिन योजना बताई जा रही है. दरअसल, नागपुर अधिवेशन में मुद्दा उठने के बाद किन्नर लोगों को भी उम्मीद है कि उन्हें लाडली बहन योजना का फायदा मिलेगा.
मुंबई तृतीय पंथी समाज से जुड़े मुंबई के ये वो किन्नर हैं, जिन्हें अब उम्मीद है कि महाराष्ट्र की लाडली बहन योजना का फायदा उन्हें भी मिल सकता है. दरअसल, नागपुर में महाराष्ट्र सरकार के अधिवेशन में और फिर शीतकालीन सत्र में बीजेपी विधायक प्रवीण दटके ने मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना में किन्नर समाज को भी शामिल करने की अहम मांग की है.
किन्नर समाज को 'देवा भाऊ' से उम्मीद
लाडली बहन योजना महाराष्ट्र में जब से शुरू हुई, तब से ही किन्नर समाज के लोग इसमें खुद को शामिल करने की मांग कर रहे हैं. चुनाव के दौरान मंचों से यह बात किन्नर समाज के लोगों ने उठाई भी है. अब जब यह मुद्दा महाराष्ट्र सरकार के शीतकालीन सत्र में उठा है तो किन्नर समाज के लोगों में एक अलग खुशी देखने को मिल रही है.
किन्नार समाज के सदस्यों के मुताबिक, अगर लाडली बहन योजना उनके समाज के लोगों को भी मिलती है तो एक बहुत बड़ी सहायता होगी और गरीब तबके के तमाम किन्नरों का भला होगा. उन्हें उम्मीद है कि उनके 'देवा भाऊ' मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस उनकी जरूर सुनेंगे.
सरकारी योजनाओं में शामिल होना चाहता है किन्नर समाज
फिलहाल, जिस तरह से किन्नर समाज के लोगों को धीरे-धीरे उनके अधिकार मिल रहे हैं, उन्हें उम्मीद है कि उन्हें सरकारी योजनाओं का भी लाभ मिलेगा. इसको लेकर किन्नर समाज लगातार सीएम देवेंद्र फडणवीस से मांग कर रहा है.
यह भी पढ़ें: अजित पवार ने छगन भुजबल को क्यों नहीं बनाया मंत्री? विधायकों ने दे दी थी ये धमकी, सामने आईं 4 बड़ी वजह