Kolhapur Violence: 'जल्द ही संभाजीराजे छत्रपति को...', विशालगढ़ हिंसा पर AIMIM नेता इम्तियाज जलील का बड़ा बयान
Kolhapur Violence News: AIMIM नेता इम्तियाज जलील ने कहा मस्जिदों पर हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे. कोई भी धर्म लोगों को दूसरे समुदायों के धार्मिक स्थलों पर तोड़फोड़ करने के लिए नहीं कहता है.
![Kolhapur Violence: 'जल्द ही संभाजीराजे छत्रपति को...', विशालगढ़ हिंसा पर AIMIM नेता इम्तियाज जलील का बड़ा बयान Maharashtra Kolhapur Violence AIMIM leader Imtiaz Jalil attacks on Sambhajiraje Chhatrapati in Vishalgarh Fort case Kolhapur Violence: 'जल्द ही संभाजीराजे छत्रपति को...', विशालगढ़ हिंसा पर AIMIM नेता इम्तियाज जलील का बड़ा बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/20/2ee2e7619c145c097911509a520dfe7a1721438120774489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Kolhapur Violence: महाराष्ट्र के कोल्हापुर के विशालगढ़ किले में हुई हिंसा के मद्देनजर एआईएमआईएम नेता इम्तियाज जलील ने शुक्रवार (19 जुलाई) को पूर्व सांसद संभाजीराजे छत्रपति पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है वह समाज सुधारक शाहू महाराज पर लिखी किताब की विषय-वस्तु भूल गए हैं. बता दें संभाजीराजे छत्रपति ने जलील को कुछ साल पहले संबंधित पुस्तक भेंट की थी. वह जल्द ही संभाजीराजे को किताब लौटा देंगे.
विशालगढ़ किले में अतिक्रमण विरोधी अभियान पिछले रविवार को उस वक्त हिंसक हो गया, जब भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर पत्थर फेंके और संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया. पुलिस ने इस मामले में 21 लोगों को गिरफ्तार किया.
दरअसल, संभाजीराजे छत्रपति के नेतृत्व में कुछ दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं को निषेधाज्ञा के मद्देनजर किले के एक हिस्से में रोक दिए जाने के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी. छत्रपति संभाजीनगर (पहले औरंगाबाद) के पूर्व सांसद जलील और उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विशालगढ़ किले के पास गजपुर में एक मस्जिद और मकानों में कथित तोड़फोड़ के खिलाफ संभागीय आयुक्त कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया.
AIMIM नेता इम्तियाज जलील ने क्या कहा?
इस मौके पर एआईएमआईएम के नेता इम्तियाज जलील ने कहा, "जब संभाजी छत्रपति और मैं संसद में थे तो उन्होंने एक बार मुझे छत्रपति शाहू महाराज पर लिखी एक किताब दी थी. साथ ही बताया था कि कैसे उनके पूर्वजों ने सभी समुदायों को साथ लेकर काम किया था, लेकिन अब मैं वह किताब लौटा दूंगा. क्योंकि मैंने उसे पढ़ा है और ऐसा लगता है कि संभाजी छत्रपति उसकी विषय-वस्तु भूल गए हैं."
इम्तियाज जलील ने कहा कि "मस्जिदों पर हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे. कोई भी धर्म लोगों को दूसरे समुदायों के धार्मिक स्थलों पर तोड़फोड़ करने के लिए नहीं कहता. पुलिस ने शुरू में हमें विरोध प्रदर्शन की अनुमति देने से इनकार कर दिया और अब प्रदर्शन स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. अगर विशालगढ़ में इतनी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया होता तो हिंसा नहीं होती."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)