महाराष्ट्र में किस दिन खाते में आएंगे लाडली बहन योजना के पैसे? शिंदे सरकार ने बता दी तारीख
Maharashtra Ladli Behna Yojana Date: महाराष्ट्र में 'लाडली बहन योजना' के आवेदन की अंतिम तारीख 31 अगस्त है. अब आपके खाते में इसके पैसे कब आएंगे सरकार ने इसकी तारीख बता दी है.
Maharashtra Ladli Behna Yojana 1st Instalment: महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव के संदर्भ में राज्य सरकार की ओर से घोषित 'महाराष्ट्र लाडली बहन योजना' काफी चर्चा में है. इस योजना के तहत 21 से 65 वर्ष की पात्र महिलाओं को 1500 रुपये प्रति माह की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी. इस वजह से महिलाएं इस योजना का लाभ लेने के लिए सरकारी दफ्तरों में भीड़ लगा रही हैं.
शुरुआत में इस योजना की पात्रता मानदंड को लेकर कुछ भ्रम था, लेकिन अब स्पष्टता मिलने के बाद महिलाएं इस बात को लेकर उत्सुक हैं कि उन्हें यह वित्तीय सहायता कब मिलेगी. योजना का क्रियान्वयन 1 जुलाई से शुरू हो गया है. इसलिए महिलाओं के बैंक खातों में जुलाई से पैसे आना शुरू हो जाएंगे. हालांकि आवेदन प्रक्रिया अभी भी चल रही है. इस बीच लोगों के मन में ये भी सवाल उठ रहे हैं कि उनके खाते में इस योजना के पैसे कब आएंगे.
'लाडली बहन योजना' का फॉर्म यहां डाउनलोड करें
ABP माझा के अनुसार, 'लाडली बहन योजना' का पैसा 15 अगस्त को महिलाओं के खाते में जमा किया जाएगा. पहले आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई थी, लेकिन आंगनवाड़ी, ग्राम पंचायत, केंद्र और सरकारी कार्यालयों में महिलाओं की भारी भीड़ को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने इसे 31 अगस्त तक बढ़ा दिया है.
14 अगस्त से महिलाओं के खाते में योजना का पैसा जमा होना शुरू हो जाएगा और 15 अगस्त तक सभी महिलाओं को यह राशि मिल जाएगी. इसके बाद हर महीने की 15 तारीख को महिलाओं के बैंक खातों में 1500 रुपये जमा किए जाएंगे.
आवेदन भरते समय आवश्यक दस्तावेज:
आधार कार्ड, राशन कार्ड, आय प्रमाण, निवास प्रमाण, बैंक पासबुक, आवेदक का फोटो, निवास या जन्म प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र
योजना के आवेदन पोर्टल, मोबाइल ऐप या सुविधा केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन भरे जा सकते हैं. आवेदन 'नारी शक्ति एप' पर भी भरा जा सकता है. जो लोग ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते, वे आंगनवाड़ी केंद्र पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: मुंबई हिट एंड रन केस: सीएम एकनाथ शिंदे का आरोपी के पिता पर एक्शन, इस पद से हटाया