Maharashtra: महाराष्ट्र विधान परिषद उपचुनाव के लिए BJP ने जारी की लिस्ट, 3 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान
Maharashtra News: महाराष्ट्र विधान परिषद उपचुनाव के लिए महायुति कोटे के तहत BJP के हिस्से में 5 में से 3 सीटें आई हैं. सत्ताधारी गठबंधन महायुति में शेष दो सीटों में 1-1 सीट शिवसेना-एनसीपी को मिली है.

Maharashtra Latest News: महाराष्ट्र विधान परिषद उप चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने महायुति कोटे के तहत अपने 3 उम्मीदवारों के नाम की रविवार को घोषणा की. पार्टी ने विधानसभा परिषद उपचुनाव के लिए संदीप दिवाकर राव जोशी, संजय किशन राव केनेकर और दादा राव यादव राव केचे को प्रत्याशी बनाया है. पार्टी के महासचिव अरुण सिंह ने इसकी जानकारी दी है. बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति ने तीनों प्रत्याशियों के नाम पर अपनी सहमति दे दी है.
महायुति कोटे के तहत बीजेपी के हिस्से में 5 में से 3 सीटें आई हैं. सत्ताधारी गठबंधन महायुति में शेष दो सीटों में 1-1 सीट शिवसेना-एनसीपी को मिली है. शिवसेना शिंदे और एनसीपी अजित पवार से विधान परिषद में कौन जाएगा? इसको लेकर काफी सस्पेंस है.
Maharashtra | BJP releases the list of candidates for bye-election to the Legislative Council
— ANI (@ANI) March 16, 2025
Bye-election on five seats of the legislative council is due in Maharashtra. pic.twitter.com/onmtcwNDgb
सीएम के करीबी हैं संदीप जोशी
महाराष्ट्र विधान परिषद उपचुनाव के प्रत्याशी संदीप जोशी नागपुर से आते हैं. उन्हें सीएम देवेंद्र फडणवीस का करीबी माना जाता है. छत्रपति संभाजीनगर से आने वाले संजय केनेकर ने पार्टी में महासचिव पद पर अच्छा काम कर चुके हैं. विधानसभा चुनाव में दादाराव केचे को टिकट नहीं मिला था, जबकि वो टिकट के प्रबल दावेदार थे. अब पार्टी ने उन्हें विधान परिषद में भेजने का फैसला लिया है.
27 मार्च को होगा मतदान
महाराष्ट्र विधान परिषद की खाली 5 सीटों के उपचुनाव 27 मार्च 2025 को होगा. महाराष्ट्र चुनाव आयोग के अनुसार 27 मार्च को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक पांचों सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. शाम पांच बजे से मतगणना शुरू होगी. काउंटिंग के बाद विजेता उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जाएंगे. 29 मार्च 2025 को उपचुनाव की प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी
दरअसल, महाराष्ट्र विधान परिषद की 5 सीटें अमाशा पडवी, प्रवीण दटके, राजेश विटेकर, रमेश कराड और गोपीचंद पडलकर के विधानसभा चुनाव जीतने की वजह से खाली हुई है. महाराष्ट्र विधान परिषद में कुल 78 सदस्य हैं, जिनमें से 66 सदस्य मतदान की प्रक्रिया से चुने जाते हैं. जबकि 12 सदस्यों को राज्यपाल द्वारा मनोनीत किया जाता है.
Maharashtra: अजित पवार ने बुलाई NCP कोर ग्रुप की बैठक, लिया जा सकता है ये बड़ा फैसला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

