Maharashtra Coronavirus Case: महाराष्ट्र विधान परिषद (Maharashtra Legislative Council) की उपसभापति नीलम गोरे (Neelam Gorhe) ने मंगलवार को कहा कि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत (Neelam Gorhe) को कोरोना वायरस (Coronavirus) की मौजूदा स्थिति और मास्क (Mask) के इस्तेमाल के बारे में बयान जारी करना चाहिए.


'मास्क के उपयोग के संबंध में बयान जारी करें स्वास्थ्य मंत्री'
गोरे ने हाल ही में राज्य के पूर्व कोविड-19 टास्क फोर्स अध्यक्ष डॉ. संजय ओक द्वारा राज्य में मास्क अनिवार्य करने के बारे में दिए गए एक बयान की ओर इशारा किया. गोरे ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री को मास्क के उपयोग के संबंध में विधान परिषद में एक बयान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि डॉ. ओक ने पहले ही एक बयान जारी कर लोगों को मास्क पहनने के लिए कहा है.


'कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए यह जरूरी'
उन्होंने कहा कि कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए सदन के लिए यह जानना जरूरी है कि वर्तमान में राज्य में कोरोना की स्थिति, उसकी गंभीरता क्या है और इसको इसके फैलाव को रोकने के लिए क्या कदम उठाए जाएं.


महाराष्ट्र में सोमवार को सामने आए 128 कोरोना केस
बता दें कि महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस के 128 नए केस सामने आए, इसी के साथ राज्य में कोरोना के कुल मामले बढ़कर  81,39,865 हो गए हैं, जिनमें इस संक्रमण से होने वाली  1,48,428 मौते शामिल हैं. वहीं राज्य में वर्तमान में कोरोना वायरस के 1,364 एक्टिव केस हैं.


देश में सामने आए 699 नए केस
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को अपडेट किए गए डेटा के अनुसार देश में कोरोना के 699 नए केस सामने आए हैं, इसी के साथ देश में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर  6,559 हो गए हैं. वहीं कोरोना से दो लोगों की मौत भी हुई है, जिसके साथ देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर  5,30,808 हो गई है. इनमें से एक मौत ओडिशा और दूसरी मौत का मामला केरल में सामने आया है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा यह डेटा सुबह 8 बजे अपडेट किया गया. बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 918 नए मामले सामने आए हैं जबकि  4 लोगों की मौत हुई है. 


यह भी पढ़ें: Watch: तेंदुए ने घर के बाहर बैठे कुत्ते का इस तरह किया शिकार, घटना CCTV कैमरे में कैद, वीडियो वायरल