Maharashtra Biennial Elections Postponed: महाराष्ट्र में 4 विधान परिषद सीटों के लिए होने वाले द्विवार्षिक चुनाव को टाल दिया गया है. चुनाव आयोग ने मंगलवार (14 मई) को महाराष्ट्र में चार विधान परिषद सीटों के लिए 10 जून को होने वाले द्विवार्षिक चुनाव को स्थगित कर दिया. चुनाव आयोग के एक बयान में कहा गया है कि अगले कुछ महीनों में चुनाव को लेकर नई तारीख की घोषणा की जाएगी. शिक्षकों ने गर्मी की छुट्टियों के बाद चुनाव कराने का आग्रह किया था.
चुनाव आयोग ने स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां खत्म होने के बाद चुनाव कराने के शिक्षकों के अनुरोध के बाद यह फैसला लिया. सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूलों के शिक्षक और कुछ मानदंडों को पूरा करने वाले स्नातक इन चुनावों के लिए निर्वाचक मंडल बनाते हैं.
महाराष्ट्र में 4 विधान परिषद सीटों पर द्विवार्षिक चुनाव टला
प्रतिनिधित्व के मुताबिक ज्यादातर शिक्षक गर्मी की छुट्टियों की वजह से अपने संबंधित कार्यस्थल से बाहर रहेंगे, जिससे उनके लिए मतदान में भाग लेना मुश्किल हो गया है. चुनाव आयोग की ओर से 8 मई को राज्य में शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों की दो-दो सीटों के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की थी. चुनाव आयोग ने इसके लिए मतदान की तारीख 10 जून तय की थी.
गर्मी की छुट्टियों के बाद चुनाव कराने का अनुरोध
महाराष्ट्र में 4 विधान परिषद सीटों के लिए होने वाले द्विवार्षिक चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद, शिक्षकों के कई संगठनों ने आवेदन देते हुए चुनाव आयोग से चुनाव टालने की मांग की थी. उन्होंने ECI से गर्मी की छुट्टियों के बाद स्कूलों के फिर से खुलने के बाद चुनाव कराने का अनुरोध किया.
बता दें कि महाराष्ट्र में 78 सदस्यीय विधान परिषद है, जिनमें से प्रत्येक में सात एमएलसी स्नातकों और शिक्षकों द्वारा चुने जाते हैं. उच्च सदन के सदस्यों का कार्यकाल 6 साल का होता है और एमएलसी की सेवानिवृत्ति से बनी रिक्ति को भरने के लिए हर दो साल में चुनाव होते हैं.
ये भी पढे़ं:
PM Modi Road Show: पीएम मोदी कल मुंबई में करेंगे रोड शो, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, देख लें अपना रूट