महाराष्ट्र विधान परिषद की चार सीटों पर होगा चुनाव, EC ने किया तारीख का ऐलान
Maharashtra Legislative Council Election: चुनाव आयोग के मुताबिक, नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 22 मई है. वहीं नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 27 मई है.
Maharashtra News: महाराष्ट्र विधान परिषद की चार सीटों पर द्विवार्षिक चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग (Elections Commission) ने तारीख का ऐलान कर दिया है. बुधवार (8 मई) को चुनाव आयोग ने घोषणा की कि इन चार सीटों पर 10 जून को मतदान होंगे और वोटों की गिनती 13 जून को होगी. विधान परिषद की सीटों पर चुनाव लोकसभा चुनाव की समाप्ति के बाद होने जा रहा है. बता दें कि महाराष्ट्र में इसी साल विधानसभा के चुनाव भी होने वाले हैं.
विधान परिषद के चार सदस्यों का कार्यकाल 7 जुलाई को समाप्त हो रहा है. इनका कार्यकाल छह वर्षों का होता है. कार्य़काल समाप्ति से पहले चुनाव कराए जाने जरूरी है. जिन सीटों के लिए चुनाव होने वाले हैं उनके मुंबई शिक्षक, मुंबई स्नातक, कोंकण डिविजन स्नातक और नासिक डिविजन स्नातक क्षेत्र है. मुंबई टीचर्स का प्रतिनिधित्व कपिल भाटी कर रहे हैं जो कि लोक भारती से जुड़े हुए हैं.
22 मई तक भरे जा सकेंगे नामांकन
वहीं, शिवसेना यूबीटी के विलास पोटनिस मुंबई ग्रैजुएट्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. कोंकण डिविजन ग्रेैजुएट्स से बीजेपी के निरंजन दवखारे पार्षद हैं जबकि नासिक डिविजन टीचर्स का प्रतिनिधित्व किशोर दराडे कर रहे हैं. सभी सीटों पर नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 22 मई है जबकि 24 मई को नामांकन की जांच होगी. 27 मई तक प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकते हैं.
बीते दो वर्षों में ऐसा रहा है प्रदर्शन
पिछले साल पांच सीटों पर चुनाव कराए गए थे जिसमें नासिक स्नातक निर्वाचन क्षेत्र, कोंकण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र, औरंगाबाद शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र, अमरावती स्नातक निर्वाचन और नागपुर शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र शामिल था. पांच में से दो सीटों पर महाविकास अघाड़ी को जीत मिली थी. यहां तक कि नागपुर की शिक्षक निर्वाचन सीट भी बीजेपी हार गई थी. वहीं, 2022 में 10 सीटों पर चुनाव कराया गया था जिसमें बीजेपी के खाते में पांच सीटें, अविभाजित शिवसेना और अविभाजित एनसीपी के खाते में दो-दो और कांग्रेस के खाते में एक सीट आई थी.
ये भी पढ़ें- बिना इजाजत जूनियर इंजीनियर का एप्टीट्यूड टेस्ट करना पड़ा भारी, EC ने MBMC के अभियंता को जारी किया नोटिस