महाराष्ट्र विधान परिषद इलेक्शन में कोंकण शिक्षक सीट पर इन उम्मीदवारों के बीच होगा मुकाबला, 30 जनवरी को होंगे चुनाव
MLC Election: महाराष्ट्र MLC चुनाव में कोंकण शिक्षक सीट पर आठ उम्मीदवार मैदान में हैं. बता दें, इसके लिए चुनाव 30 जनवरी को होंगे और परिणामों की घोषणा दो फरवरी को होगी.
Maharashtra Legislative Council Election: महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में कोंकण शिक्षक सीट पर आठ उम्मीदवार मैदान में होंगे. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आठ उम्मीदवारों में बीजेपी (BJP) के ध्यानेश्वर म्हात्रे, जनता दल (यूनाइटेड) के धानाजी पाटिल और निर्दलीय उस्मान रोहेकर, तुषार भालेराव, रमेश देवरुखकर, बलराम पाटिल, राजेश सोनवणे और संतोष दमसे शामिल हैं. सहायक निर्वाचन अधिकारी मनोज रानाडे ने पुष्टि की, “नामांकन फॉर्म की जांच और नाम वापसी के बाद आठ उम्मीदवार रह गए हैं.” चुनाव 30 जनवरी को होंगे और परिणामों की घोषणा दो फरवरी को होगी.
संजय राउत का निशाना
शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे (शिवसेना-यूबीटी) के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने सोमवार को कहा कि महाराष्ट्र विधान परिषद के लिए होने वाले आगामी चुनावों को लेकर विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाड़ी (एमवीए) में भ्रम है और उनकी पार्टी हमेशा कुर्बानी नहीं दे सकती है. मुंबई में मीडिया से राउत ने कहा कि उनकी पार्टी ने नासिक डिवीजन स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार शुभांगी पाटिल द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से समर्थन मांगने के बाद चुनाव में उनका (पाटिल) समर्थन करने का फैसला किया है.
महाराष्ट्र विधान परिषद के पांच सदस्यों (एमएलसी) का कार्यकाल सात फरवरी को समाप्त हो रहा है. विधान परिषद के नए सदस्यों का चुनाव करने के लिए मतदान 30 जनवरी को होगा, जबकि मतगणना दो फरवरी को की जाएगी. राज्यसभा सदस्य राउत ने कहा कि इन चुनावों के माध्यम से हमने उम्मीदवारों (Candidates) के चयन और अन्य महत्वपूर्ण निर्णयों को लेकर एमवीए (MVA) में स्पष्ट रूप से भ्रम देखा. हमें भविष्य में बहुत संभलकर चलना होगा और ऐसा भ्रम नहीं पैदा होना चाहिए. एमवीए के घटक दलों को यही सबक लेना है.