Ambadas Danve Suspended: महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे को मानसून सत्र के दौरान बीजेपी एमएलसी प्रसाद लाड के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के कारण पांच दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया है.


बीजेपी विधायक ने जताया विरोध
ABP माझा के अनुसार, महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयान पर भी हंगामा हुआ. अंबादास दानवे के बयान के बाद, बीजेपी विधायक प्रसाद लाड ने विधान भवन की सीढ़ियों पर धरना दिया और मांग की कि दानवे माफी मांगें और विपक्ष के नेता के पद से इस्तीफा दें. चंद्रकांत पाटिल ने भी दानवे को निलंबित करने की मांग की, यह कहते हुए कि दानवे ने प्रसाद लाड के प्रति गलत भाषा का उपयोग किया था और उनके अभद्र व्यवहार के लिए उन्हें पांच दिनों के लिए निलंबित किया जाना चाहिए.


क्या बोलीं उपाध्यक्ष?
उपाध्यक्ष नीलम गोरे ने कहा कि समूह नेताओं की बैठक में अंबादास दानवे मौजूद नहीं थे और उन्होंने कल की घटना के लिए माफी नहीं मांगी. उन्होंने कहा कि यह गंभीर बात है कि संबंधित व्यक्ति महिलाओं के सामने ऐसी भाषा का प्रयोग कर रहा है और भविष्य में महिलाओं के लिए काम करना मुश्किल हो जाएगा, इसलिए यह उचित कार्यवाही है.


क्या बोले अनिल परब?
दानवे के निलंबन के बाद, अनिल परब ने कहा कि स्पीकर ने बहुमत के बल पर हमारे सदस्य को निलंबित किया है, इसलिए हम सदन की कार्यवाही का बहिष्कार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बहुमत के बल पर फैसले लिए जा रहे हैं लेकिन हमें भी बोलने का अधिकार दिया जाना चाहिए.


देवेंद्र फडणवीस ने कही ये बात
डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस ने कहा कि सदन में ऐसी घटना कभी नहीं हुई और ऐसे फैसलों पर चर्चा होनी चाहिए. अंबादास दानवे के निलंबन का प्रस्ताव रखे जाने के बाद, नीलम गोरे ने वोट डाला और ध्वनि मत से दानवे को निलंबित कर दिया गया, जिसके बाद विपक्षी दल के सदस्यों ने नारेबाजी की.


नेता प्रतिपक्ष ने भी दी प्रतिक्रिया?
अंबादास दानवे ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "क्या प्रसाद लाड मुझे हिंदू धर्म सिखाएंगे? यह आदमी पार्टी के लिए काम करता है. वे मेरी तरफ इशारा करके बात कर रहे थे. वक्ता मुझ पर उंगली क्यों उठा रहा है? वह मुझसे इस्तीफा देने के लिए कैसे कह सकते हैं? मेरे पार्टी प्रमुख फैसला लेंगे. मुझे कोई अफसोस नहीं है, मेरा शिवसैनिक जाग गया है."


ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में नासिक से किसे मिली जीत? आ गया फाइनल नतीजा