Maharashtra News: उद्धव गुट के नेता अंबादास दानवे को राहत, माफी के बाद सर्वसम्मति से हुआ ये फैसला
Ambadas Danves News: शिवसेना (यूबीटी) नेता अंबादास दानवे पर सोमवार (1 जुलाई) शाम को सदन में चर्चा के दौरान बीजेपी विधायक प्रसाद लाड के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप लगे थे.
Ambadas Danves Suspension Update: महाराष्ट्र विधान परिषद ने गुरुवार (4 जुलाई) को विपक्ष के नेता अंबादास दानवे की निलंबन के समय को घटा दिया. ये अवधि पांच दिन से घटाकर तीन दिन कर दी गई है. इसके बाद अब दानवे के लिए शुक्रवार (5 जुलाई) से सदन की कार्यवाही में भाग लेने का रास्ता साफ हो हो गया है.
शिवसेना (यूबीटी) नेता अंबादास दानवे ने सोमवार (1 जुलाई) शाम को सदन में चर्चा के दौरान बीजीपे विधायक प्रसाद लाड के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था. इसके बाद विधानपरिषद ने शिवसेना (यूबीटी) नेता दानवे को मंगलवार (2 जुलाई) को पांच दिनों के लिए सदन से निलंबित कर दिया था.
दानवे को निलंबित करना एकतरफा फैसला- उद्धव ठाकरे
शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आरोप लगाते हुए कहा था कि दानवे को निलंबित करना एकतरफा और पूर्व नियोजित साजिश थी. उन्होंने दानवे की ओर से की गई टिप्पणी को लेकर कहा था अगर इससे महिलाओं को ठेस पहुंची है तो वो माफी मांगते हैं, लेकिन उन्होंने पूछा कि सदन के बाहर ऐसी टिप्पणियां करने के लिए बीजेपी और शिवसेना नेता के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई?
उद्धव गुट के विधायकों ने की थी निलंबन रद्द करने की मांग
शिवसेना (यूबीटी) विधायकों ने बुधवार को महाराष्ट्र विधान परिषद की उपाध्यक्ष नीलम गोरे से दानवे का निलंबन रद्द करने का आग्रह किया और कहा कि वह अपने शब्दों के लिए माफी मांगने को तैयार हैं. दानवे ने बुधवार को गोरे को एक पत्र लिखकर माफी मांगी. महाराष्ट्र के संसदीय कार्य मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने गुरुवार को दानवे की माफी का हवाला देते हुए उनके निलंबन को घटाकर तीन दिन करने का प्रस्ताव रखा. इसके बाद सदन ने उनके निलंबन की अवधि को कम करने के लिए सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया.
सदन में यह टकराव उस वक्त हुआ था, जब विपक्ष के नेता अंबादास दानवे और प्रसाद लाड ने एक-दूसरे के खिलाफ कथित तौर पर असंसदीय भाषा का प्रयोग करते हुए आक्रामक तेवर अपनाया. बीजेपी विधायकों ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के हिंदुओं के खिलाफ बयान की निंदा करते हुए एक प्रस्ताव पारित करने की मांग की थी.प्रसाद लाड ने लोकसभा में राहुल के भाषण का मुद्दा परिषद में उठाया था.
ये भी पढ़ें:
महाराष्ट्र विधानसभा में जाएंगे रोहित शर्मा सहित ये खिलाड़ी, CM एकनाथ शिंदे से करेंगे मुलाकात