MLC Teachers Constituency Polls: महाराष्ट्र विधान परिषद की पांच सीट के लिए सोमवार को मतदान हुआ. इस दौरान सबसे ज्यादा 91.02 फीसदी वोट कोंकण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में पड़े, जबकि सबसे कम 49.28 प्रतिशत मतदान नासिक मंडल स्नातक सीट पर हुआ. इस चुनाव में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी-शिवसेना (शिंदे गुट) और महा विकास आघाड़ी के बीच है. इसमें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP), कांग्रेस और उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाला शिवसेना का गुट शामिल है.


उच्च सदन के पांच सदस्यों का कार्यकाल सात फरवरी को समाप्त हो रहा है, जिसमें दो स्नातक और तीन शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के प्रतिनिधि हैं. वहीं इस चुनाव की मतगणना दो फरवरी को होगी. महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीकांत देशपांडे ने कहा कि नासिक मंडल स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में 49.28 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. जबकि अमरावती मंडल स्नातक सीट पर 49.67 प्रतिशत मतदान हुआ. देशपांडे ने कहा कि औरंगाबाद, नागपुर और कोंकण मंडलों के शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में क्रमशः 86 प्रतिशत, 86.23 प्रतिशत और 91.02 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.


एमवीए ने इनको बताया उम्मीदवार
महा विकास आघाड़ी (एमवीए) ने नासिक स्नातक सीट पर शुभांगी पाटिल (निर्दलीय), कोंकण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में बलराम पाटिल (निर्दलीय), औरंगाबाद शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में विक्रम काले (NCP), नागपुर शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में सुधाकर अदबले (निर्दलीय) और अमरावती स्नातक क्षेत्र में धीरज लिंगाडे (कांग्रेस) को समर्थन देने की घोषणा की है. बीजेपी ने अमरावती स्नातक सीट से रणजीत पाटिल और नागपुर, कोंकण और औरंगाबाद शिक्षक क्षेत्र से नागराव गनार, ज्ञानेश्वर म्हात्रे और किरण पाटिल को उम्मीदवार बनाया है.


नासिक स्नातक सीट से सत्यजीत तांबे लड़ रहे निर्दलीय
नासिक स्नातक सीट से कांग्रेस के निलंबित नेता सत्यजीत तांबे निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं कांग्रेस ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन पत्र भरने के बाद तांबे को छह साल के लिए निलंबित कर दिया था. कांग्रेस ने उनके पिता और विधान परिषद सदस्य सुधीर तांबे को भी निलंबित कर दिया था, जिन्होंने नासिक स्नातक सीट से पार्टी का उम्मीदवार होने के बावजूद नामांकन पत्र नहीं भरा था.



ये भी पढ़ें: Maharashtra Workers Strike: इस दिन फल, सब्जी और मसाला बाजार रहेंगे बंद, 40 हजार मथाड़ी मजदूर करेंगे हड़ताल, जानें कारण