महाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव में भी BJP के लिए जमीन तैयार करेगी RSS, बैठकों का दौर शुरू
Maharashtra Local Body Polls: महाराष्ट्र में नगर पालिकाओं के चुनाव अगले वर्ष 2025 में कराए जाएंगे. इसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयार हैं और वे बिना गठबंधन चुनाव लड़ सकती हैं.
Maharashtra News: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत में आरएसएस का अहम रोल माना जाता है. विधानसभा चुनाव में जीत के बाद अब आरएसएस स्थानीय निकाय चुनाव में भी बड़ी भूमिका निभाने को तैयार दिख रही है. चुनाव को लेकर बीजेपी के बैठकों का दौर भी शुरू हो गया है.
बीजेपी स्थानीय निकाय चुनाव अकेले लड़ सकती है जबकि विधानसभा चुनाव उसने महायुति के दो सहयोगियों एनसीपी और शिवसेना के साथ मिलकर लड़ा था. ऐसी स्थिति महाविकास अघाड़ी के साथ नजर आ रही है. महाविकास अघाड़ी के तीनों घटक दल भी अलग-अलग चुनाव लड़ सकते हैं. बीएमसी पर 25 वर्षों से अविभाजित शिवसेना का कब्जा रहा है. शिवसेना के विभाजन के बाद पहली बार बीएमसी का चुनाव होने जा रहा है.
रणनीतियों पर बीजेपी ने शुरू कर दिया काम
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी ने आरएसएस के नेतृत्व में अपने फ्रंट संगठनों के बीच समन्वय स्थापित करना शुरू कर दिया है. इसने भयंदर में एक बैठक भी आयोजित की थी जिसकी अध्यक्षता सीएम देवेंद्र फडणवीस और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने की थी. बीजेपी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा कि भयंदर की बैठक से यह संदेश बाहर निकल कर रहा है कि विधानसभा चुनाव में इसलिए बड़ी सफलता मिली कि बीजेपी और आरएसएस साथ थी. पार्टी को आरएसएस के फ्रंट संगठनों की जरूरत है जिसका जमीनी स्तर पर बड़ा नेटवर्क है.
दो नई नगर पालिका में भी कराए जाने हैं चनाव
महाराष्ट्र के 27 नगर पालिकाओं में चुनाव कराए जाने हैं जिनमें बीएमसी भी शामिल है. इसके अतिरिक्त हाल में बनाए गए दो नए नगर पालिका में भी पहला चुनाव होना है. स्थानीय निकाल चुनाव ना कराए जाने के कारण सभी नगर पालिक में प्रशासन का काम सरकार द्वारा नियुक्त एडमिनिस्ट्रेटर करते हैं. महायुति की पूर्ववर्ती सरकार में शिवसेना-यूबीटी बीएमसी चुनाव में देरी के आरोप लगाती रही है.
ये भी पढ़ें- Palghar Fire: पालघर में केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर