Mumbai Local Train Derail: नवी मुंबई में खारकोपर रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतरी ट्रेन, टला बड़ा हादसा
Mumbai News: नवी मुंबई के खारकोपर रेलवे स्टेशन के पास एक ट्रेन पटरी से उतर गई है. इस हादसे में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है.
Mumbai Local Train News: आज नवी मुंबई के खारकोपर रेलवे स्टेशन के पास जैसे ही ट्रेन पहुंच रही थी वैसे ही ट्रेन के तीन डब्बे पटरी से नीचे उतर गई. यह ट्रेन बेलापुर से खारकोपर स्टेशन जा रही थी तभी 8:45 के आसपास ट्रेन पटरी से उतर गई. इस हादसे में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है. मध्य रेलवे के सीपीआरओ शिवाजी सुतार ने जानकारी देते हुए बताया कि, इस हादसे के बाद तीन रिलीफ ट्रेन घटनास्थल पर भेजा गया है ये रिलीफ ट्रेन कुर्ला पनवेल और कल्याण से भेजी गई है.
रेलवे से जुड़ा ये है अपडेट
सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ शिवाजी सुतार के मुताबिक राहत ट्रेनें मरम्मत कार्य के लिए घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी हैं. उन्होंने कहा कि बेलापुर-खरकोपर-नेरूल लाइन पर ट्रेनों का संचालन अस्थाई रूप से नहीं होगा. उन्होंने ट्वीट किया, "हार्बर लाइन की ट्रेनें अपने निर्धारित समय के अनुसार चल रही हैं."
Local train derailed in Navi Mumbai.
— Chaudhary Parvez (@ChaudharyParvez) February 28, 2023
3 cars of local train derailed near Kharghar railway station in Navi #Mumbai on Central Line.#Accident #Maharashtra pic.twitter.com/yWQnYuWSDW
प्राप्त प्राथमिक जानकारी के अनुसार घटना खारकोपर स्टेशन से कुछ मीटर की दूरी पर हुई और पटरी का एक हिस्सा उखड़ गया है. मौके पर मौजूद अधिकारियों ने कहा कि ट्रैक बिछाया जाएगा और यह काफी लंबा काम है. सिडको की दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई हैं.
3 coaches of Belapur to Kharkopar local train derailed while entering in Kharkopar station. Time 8.46am.
— Shivaji M Sutar (@ShivajiIRTS) February 28, 2023
There's no injury to any passengers
Relief trains have left for the site for restoration.
Repercussions: Trains on Belapur - Kharkopar - Nerul line are not running.
मौके से क्या है ताजा अपडेट
पटरी से उतरने के कारण बेलापुर-खरकोपर-नेरूल लाइन पर ट्रेनें नहीं चल रही हैं. इस मामले पर बात करते हुए सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ शिवाजी एम सुतार ने कहा, "बेलापुर से खारकोपर लोकल ट्रेन के तीन डिब्बे खारकोपर स्टेशन में प्रवेश करते समय पटरी से उतर गई. इसमें कोई हताहत या घायल नहीं हुआ है. राहत ट्रेन घटनास्थल पर पहुंच गई है और वाहनों के यातायात को बहाल करने का काम चल रहा है." "केवल बेलापुर/नेरूल-खरकोपर मार्गों पर यातायात बंद है. उन्होंने कहा कि हार्बर, मेन लाइन और अन्य मार्गों पर परिवहन शुरू में जारी है.