MH Lok Sabha Election 2024: मुंबई में 52.27 फीसदी वोटिंग, VIP इलाका सबसे फिसड्डी, उद्धव ठाकरे ने खड़े किए सवाल
Maharashtra Lok Sabha Election 2024: मुंबई में 2019 के मुकाबले मतदान कम हुआ है. उद्योगपतियों-अधिकारियों के इलाके में सबसे कम वोटिंग हुई. उद्धव ठाकरे ने चुनाव आयोग के प्रतिनिधियों पर सवाल खड़े किए हैं.
Maharashtra Lok Sabha Chunav 2024: महाराष्ट्र के मुंबई में सोमवार को उमस भरे मौसम और मतदान प्रक्रिया में देरी की शिकायतों के बीच 52.27 प्रतिशत मतदान हुआ. यह 2019 की तुलना में कम रहा. मुंबई दक्षिण लोकसभा क्षेत्र में उद्योगपतियों के साथ-साथ उच्च पदों पर तैनात कई अधिकारियों का घर भी है. यहां महज 47.7 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई, जो कि सबसे खराब प्रदर्शन रहा.
मुंबई उत्तर निर्वाचन क्षेत्र में सोमवार को 55.21 प्रतिशत, मुंबई उत्तर मध्य में 51.42 प्रतिशत, मुंबई उत्तर पूर्व में 53.75 प्रतिशत, मुंबई उत्तर पश्चिम में 53.67 प्रतिशत, मुंबई दक्षिण में 47.70 प्रतिशत मतदान हुआ. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, मुंबई दक्षिण मध्य में 51.88 प्रतिशत हुआ. कुछ स्थानों पर जो लोग सुबह जल्दी मतदान केंद्रों पर आ गए थे, वे लंबे समय तक लाइन में इंतजार करने के बाद अपना वोट डाले बिना ही चले गए.
'1 घंटे से ज्यादा करना पड़ा इंतजार'
शिवसेना यूबीटी के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आरोप लगाया है कि मतदान प्रक्रिया को जानबूझकर धीमा किया गया. कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने शिकायत की कि उन्हें वोट डालने के लिए लाइन में एक घंटे से अधिक समय तक इंतजार करना पड़ा. गोरेगांव पूर्व के बिंबिसार नगर में एक मतदाता ने कहा कि मुझे मतदान करने के लिए करीब डेढ़ घंटे लाइन में लगना पड़ा. वहीं एक वरिष्ठ नागरिक ने कहा कि 2019 की तुलना में मुझे वोट करने लिए अधिक समय लगा. उन्होंने कहा कि मतदाताओं में तो वोटिंग के लिए उत्साह है, लेकिन चुनाव आयोग पक्षपातपूर्ण तरीके से काम कर रहा है.
उद्धव ठाकरे ने लगाया आरोप
वहीं उद्धव ठाकरे ने सोमवार दोपहर एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान आरोप लगाया कि कुछ क्षेत्रों में चुनाव आयोग के प्रतिनिधियों द्वारा देरी की जा रही है. मुंबई के मलाड इलाके में एक मतदान केंद्र पर कतार में खड़ी शिवसेना (यूबीटी) की राज्यसभा सदस्य प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि एक बूथ पर लगभग 2,000 मतदाताओं के मतदान करने की उम्मीद है. गति बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग को दो मशीनें (ईवीएम) उपलब्ध करानी चाहिए थीं. ऐसा लगता है कि चुनाव आयोग लोगों को मतदान करने से हतोत्साहित कर रहा है. क्या सुबह 7.30 बजे से खड़े लोग 10 बजे वोट डालेंगे.
मुंबई उत्तर मध्य निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार वर्षा गायकवाड़ ने कहा, "मुझे मतदाताओं से शिकायतें मिली हैं कि उनके पास मतदान केंद्रों पर पर्याप्त सुविधाएं नहीं हैं. लंबी कतारें और गर्मी उनके धैर्य की परीक्षा ले रही है. कुछ लोग अपने मताधिकार का प्रयोग किए बिना ही घर लौट गए हैं. 35 डिग्री सेल्सियस के अधिकतम तापमान ने मतदाताओं की परेशानी बढ़ा दी."
कौन कहां से लड़ रहा चुनाव?
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल मुंबई उत्तर में कांग्रेस के भूषण पाटिल के खिलाफ मैदान में हैं. शिवसेना (यूबीटी) के संजय दीना पाटिल का मुकाबला मिहिर कोटेचा से है. मुंबई नॉर्थ ईस्ट में बीजेपी से एडवोकेट उज्ज्वल निकम मुंबई नॉर्थ सेंट्रल में कांग्रेस की वर्षा गायकवाड़ के खिलाफ मैदान में हैं. शिव सेना (यूबीटी) के अमोल कीर्तिकर मुंबई उत्तर पश्चिम में शिव सेना के रवींद्र वायकर के खिलाफ लड़ रहे हैं. शिव सेना (यूबीटी) के अनिल देसाई मुंबई दक्षिण मध्य में शिव सेना के राहुल शेवाले और सेना के अरविंद सावंत के खिलाफ लड़ रहे हैं. (यूबीटी) का मुकाबला मुंबई दक्षिण में शिवसेना की यामिनी जाधव से है.
इन फिल्म स्टार ने डाला वोट
उद्योगपति अनिल अंबानी, मुकेश अंबानी, रतन टाटा, फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, नाना पाटेकर, श्रेयस तलपड़े, सलमान खान, आमिर खान, शाहरुख खान, संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, हेमा मालिनी, धर्मेंद्र, सनी देओल, अशोक सराफ और प्रशांत दामले महाराष्ट्र की राजधानी में वोट डालने वालों में प्रमुख थे. महाराष्ट्र के जिन 13 निर्वाचन क्षेत्रों में सोमवार को राज्य में चुनाव के अंतिम चरण में मतदान हुआ, उनमें कुल मतदान प्रतिशत 54.22 रहा.
यह भी पढ़ें: Maharashtra Lok Sabha Elections: राधे मां ने लोकसभा चुनाव में किसे किया वोट? बोलीं- 'एक ऐसे नेता को जो...'