Maharashtra Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर महाराष्ट्र में सोमवार (9 अप्रैल) को महाविकास अघाड़ी (MVA) की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में सीट शेयरिंग की गुत्थी सुलझ गई है. महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी नेताओं की सीट बंटवारे को लेकर 23 बैठकें मुंबई में हुईं. नाराज कांग्रेस नेता दिल्ली तक आलाकमान से संपर्क कर हल निकालने में जुटे रहे, लेकिन साथी दलों ने उम्मीदवार घोषित कर कांग्रेस को बैकफुट पर ला दिया. अब इस बीच आज (10 अप्रैल) को मुंबई कांग्रेस की 2 बजे अहम बैठक होने जाने जा रही है.
मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष वर्षा गायकवाड के नेतृत्व में यह बैठक होगी. बता दें वर्षा गायकवाड दक्षिण मध्य मुंबई की सीट को लेकर नाराज बताई जा रही हैं. कल MVA की बैठक और प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी वह नहीं शामिल हुई थीं. कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की विशेष बैठक में लोकसभा चुनाव में प्रचार जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी. बता दें दक्षिण मध्य मुंबई सीट उद्धव ठाकरे शिवसेना को मिली है, जिस पर उद्धव के करीबी अनिल देसाई को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं महायुति से शिंदे सेना के राहुल शेवाले उम्मीदवार है, जिन्हें पिछले चुनाव में जीत मिली थी.
वर्षा गायकवाड ने क्या कहा?
कांग्रेस मुंबई अध्यक्ष वर्षा गायकवाड ने सार्वजनिक रूप से महाविकास अघाड़ी के सीट आवंटन पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है. मुंबई में कांग्रेस पार्टी को संतोषजनक सीट नहीं मिलने पर कांग्रेस ने नाराजगी जताई है. कांग्रेस नेता वर्षा गायकवाड का मानना है कि हमें वह सीटें नहीं मिली हैं, जहां से हम निर्वाचित हो सकें. वर्षा गायकवाड ने कहा है कि हमें ऐसी सीटें दी गई हैं जहां हमारी कोई ताकत नहीं है. एबीपी माझा के मुताबिक ये जानकारी सामने आ रही है कि वर्षा गायकवाड ने केसी वेणुगोपाल को फोन कर शिकायत की है.
बता दें कई दौर की बैठकों के बाद आखिरकार मुंबई में एक बड़ी जॉइंट प्रेस कांफ्रेंस में सीटों के बंटवारे का ऐलान हुआ. समझौते के तहत 21 सीटें शिवसेना (उद्धव ठाकरे), 17 सीटें कांग्रेस और 10 सीटें एनसीपी (शरद पवार गुट) के खाते में गई हैं.