Maharashtra: 'उन्हें सावरकर नहीं औरंगजेब...,' लोकसभा चुनाव के बीच CM एकनाथ शिंदे का विपक्ष पर हमला
Maharashtra Lok Sabha Election: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि आरएसएस के कार्यकर्ता खुद की जान जोखिम में डालकर काम करते हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष को भगवा झंडे से एलर्जी हो गई है.
![Maharashtra: 'उन्हें सावरकर नहीं औरंगजेब...,' लोकसभा चुनाव के बीच CM एकनाथ शिंदे का विपक्ष पर हमला Maharashtra Lok Sabha Election 2024 CM Eknath Shinde Praises RSS while targeting MVA Maharashtra: 'उन्हें सावरकर नहीं औरंगजेब...,' लोकसभा चुनाव के बीच CM एकनाथ शिंदे का विपक्ष पर हमला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/18/dc901ce21e33f690fec2b185cdeb554c1716053059946304_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) की शान में कसीदे गढ़े हैं. उन्होंने विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी (MVA) पर निशाना साधते हुए आरएसएस को देशभक्त संगठन बताया है.
मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा, "विपक्ष को सावरकर नहीं चलता है, औरंगजेब चलता है, भगवा झंडा नहीं चलता है, पाकिस्तान का हरा झंडा चलता है." उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष की रैली में याकूब मेमन के आदमी, बम धमाके के आरोपी इकबाल मूसा दिखाई देते हैं. सीएम शिंदे के मुताबिक विपक्ष की रैली में पाकिस्तानी झंडे लहराये जा रहे हैं.
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंद ने कहा, "विपक्ष से क्या उम्मीद की जा सकती है. विपक्ष को भगवा झंडे से एलर्जी हो गई है." उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष ने आरएसएस के झंडे को अपमानित किया. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि आरएएस राष्ट्रभक्त संगठन है. शिंदे ने कहा कि राष्ट्र पर आपत्ति के समय आरएसएस सबसे आगे रहने वाली संस्था है. उन्होंने आपदा और कोविड महामारी में आरएसएस के कार्यकर्ता आगे बढ़कर काम करते हैं.
#WATCH | Mumbai | On Opposition, Maharashtra CM Eknath Shinde says, "Savarkar unko nahi chalta hai, Aurangzeb unko chalta hai; Unko bhagwa jhanda nahi chalta hai, unko Pakistan ka hara jhanda chalta hai. Bomb blast accused Iqbal Moosa, men of Yakub Memon are seen in their… pic.twitter.com/4Z3DwrsgSL
— ANI (@ANI) May 18, 2024
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने RSS को बताया राष्ट्रभक्त संगठन
सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि आरएसएस के कार्यकर्ता खुद की जान जोखिम में डालकर काम करते हैं. उन्होंने कहा कि आरएसएस का भगवा झंडा छत्रपति शिवाजी महाराज का है.
बता दें कि महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का शोर आज थम गया है. 20 मई को लोकसभा की 13 सीटों पर वोट डाले जायेंगे. 13 निर्वाचन क्षेत्रों में धुले, डिंडोरी, नासिक, कल्याण, पालघर, भिवंडी, ठाणे, मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर-पश्चिम, मुंबई उत्तर-पूर्व, मुंबई उत्तर-मध्य, मुंबई दक्षिण- मध्य और मुंबई दक्षिण शामिल हैं. 48 सीटों वाले राज्य में चार चरणों की वोटिंग हो चुकी है. बाकी बची 13 सीटों के लिए अंतिम और पांचवें चरण का 20 मई को मतदान होगा.
राज ठाकरे की पत्नी शर्मिला का बड़ा बयान, 'बालासाहेब ठाकरे की इच्छा...', महाविकास अघाड़ी पर साधा निशाना
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)