Maharashtra Lok Sabha Chunav 2024: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को महाराष्ट्र के नागपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम योगी ने केंद्रीय मंत्री और नागपुर से लोकसभा प्रत्याशी नितिन गडकरी को राजनीति का 'अजातशत्रु' बताया. रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने लोगों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनें.


सीएम योगी ने पीएम मोदी को लेकर आगे कहा, "उनको लाएंगे जो राम को लाये हैं (हम उन्हें चुनेंगे जिन्होंने राम मंदिर बनाया) लोग भाग्यशाली हैं कि उन्होंने अपने जीवनकाल में अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होते देखा और इससे लोगों को रामलला को पवित्र स्थान पर होली खेलते हुए देखने की खुशी मिली." उन्होंने कहा कि ये दिन 500 सालों के बाद आया है. कांग्रेस कभी भी मंदिर नहीं बना सकती थी और यह केवल मोदी के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी सरकार ही कर सकती थी.


‘PM मोदी के नेतृत्व में बिना किसी भेदभाव के हो रहा विकास’
यूपी सीएम ने कहा भारत एक सदियों पुराना राष्ट्र है लेकिन आजादी के बाद कोई ऐसी सरकार नहीं रही, जिसने विकास, सुरक्षा और विश्वास की बात की हो. उन्होंने कहा आज पीएम मोदी के नेतृत्व में बिना किसी भेदभाव के विकास और कल्याण हो रहा है. 


गडकरी ने भी सीएम योगी की सराहना की
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की सराहना करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वे विकास का प्रतिनिधित्व करते हैं और अजातशत्रु हैं. उन्हें रिकॉर्ड मतों से चुना जाना चाहिए. वहीं गडकरी ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने और औद्योगिक और कृषि विकास लाकर यूपी का चेहरा बदलने के लिए आदित्यनाथ की सराहना की.


नितिन गडकरी ने कहा कि यूपी में किसान खुश हैं क्योंकि उन्हें समय पर बकाया मिल रहा है और रोजगार के अवसर पैदा होने के कारण राज्य से पलायन कम हो रहा है. वहीं सीएम योगी ने सोमवार को वर्धा लोकसभा उम्मीदवार और मौजूदा सांसद रामदास तड़स और भंडारा-गोंदिया लोकसभा उम्मीदवार सुनील मेंढे के लिए भी प्रचार किया.


यह भी पढ़ें: Maharashtra Lok Sabha Election 2024: शरद पवार का साथ छोड़ेंगी रोहिणी खडसे? किया बड़ा ऐलान , पिता एकनाथ खडसे को लेकर कही ये बात