Maharashtra Lok Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख अजित पवार के ब्रह्मा वाले बयान पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने तंज किया है. उन्होंने कहा कि मतदान ब्रह्मदेव नहीं करते हैं, जनता करती है. वो लोग हारने वाले हैं इसीलिए ब्रह्मदेव का को याद कर रहे हैं. नाना पटोले ने दावा किया कि जनता हमारे साथ है.
इससे पहले अजित पवार ने कहा था कि इस बार चुनाव में कौन सी पार्टी जीतेगी, ये तो ब्रह्मा जी भी नहीं बता सकते हैं. अजित पवार ने कहा था कि ठाकरे से कोसों दूर अल्पसंख्यक समुदाय इस साल ठाकरे गुट के साथ चला गया, इसलिए इस चुनाव में क्या होगा यह तो ब्रह्मा भी नहीं बता सकते.
शरद पवार ने किया जीत का दावा
एनसीपी के संस्थापक शरद पवार ने भविष्यवाणी की है कि महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) 30-35 सीटें जीतेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस 10-12 सीटें जीतेगी जबकि उनकी पार्टी आठ-नौ सीटें जीतेगी. एमवीए, जिसमें कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी शामिल है, महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति के खिलाफ 48 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि एनसीपी (एसपी) और शिवसेना (यूबीटी) क्रमशः 10 सीटों और 21 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं.
पीएम पद को लेकर शरद पवार का बड़ा बयान
शरद पवार ने कहा, हम 'इंडिया' ब्लॉक में आश्वस्त हैं कि मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को हटाना 'इंडिया' ब्लॉक के लिए मुश्किल नहीं होना चाहिए. हमारे प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में यह नए निर्वाचित सांसदों की बैठक में तय किया जाएगा. कुछ दशक पहले जब मोरारजी देसाई प्रधानमंत्री चुने गए थे तो सांसदों की बैठक में निर्णय लिया गया था, तब जय प्रकाश नारायण ने नई सरकार के गठन में अगुवाई की थी.
ये भी पढ़ें- Maharashtra Rain Updates: महाराष्ट्र को लू के थपेड़ों से कब मिलेगी राहत? बारिश को लेकर मौसम विभाग ने की ये भविष्यवाणी