Lok Sabha Election: महाराष्ट्र में BJP के लिए खतरे की घंटी! लोकसभा चुनाव में MVA दे सकती है शिकस्त, इतनी सीटों का दावा
Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र में कांग्रेस ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव 2024 में महा विकास अघाड़ी 45 से 48 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. वहीं बीजेपी को एक भी सीट नहीं मिलने का दावा किया.
Lok Sabha Election 2024 in Maharashtra: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अजित पवार गुट से हाथ मिलाया है. फिर भी महाराष्ट्र में सरकार की गाड़ी डगमगाने की साफ तस्वीर दिखाई दे रही है. कांग्रेस द्वारा किए गए अंतर्गत सर्वेक्षण में अनुमान लगाया गया है कि आगामी लोकसभा चुनाव में महाविकास आघाड़ी प्रदेश में 45 से 48 सीटों पर बाजी मारेगी.
महाविकास आघाड़ी जीत सकती है इतनी सीटें
'सामना' के अनुसार, माना जा रहा है कि महाविकास आघाड़ी का साथ छोड़कर अजित पवार अपने समर्थक विधायकों समेत शिंदे-फडणवीस सरकार में शामिल हो गए. इस पृष्ठभूमि पर आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी के दृष्टिकोण से कांग्रेस ने एक अंतर्गत सर्वेक्षण किया था. इस सर्वेक्षण के तहत राज्य के सभी 48 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में जाकर समीक्षा किया गया. इसमें शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस (एनसीपी) के नेतृत्व में महाविकास आघाड़ी को 40 से 45 सीटों पर जीत मिलेगी. इस तरह का अनुमान लगाया गया है.
नाना पटोले ने क्या कहा?
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि हमने 45 निर्वाचन क्षेत्रों में जाकर वहां की राजनीतिक परिस्थितियों की प्रत्यक्ष तौर पर समीक्षा की. इसके तहत हमने अब लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. बीजेपी के खिलाफ सभी दलों को साथ लेकर बीजेपी के लिए उचित विकल्प तैयार करेंगे. इस तरह का विश्वास भी उन्होंने इस दौरान व्यक्त किया.
बता दें, लोकसभा चुनाव को लेकर मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने भी बड़ी घोषणा की है. मनसे ने ऐलान किया है कि वो आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में ठाणे और पालघर की सभी चार सीटों पर चुनाव लड़ेगी. राज ठाकरे ने ये ऐलान तब किया है जब मुंबई में INDIA गठबंधन की बैठक होने जा रही है, जिसमें देश के तमाम विपक्षी दलों के बड़े नेता शामिल होंगे और लोकसभा चुनाव 2024 और कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे.