Maharashtra Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र में इस बार लोकसभा चुनाव पांच चरण में होने वाले हैं. इसका ऐलान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार शनिवार 16 मार्च को किया. हालांकि, महाराष्ट्र का विपक्षी खेमा इस बात से संतुष्ट नहीं दिख रहा. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र-पवार) के प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर इसको लेकर सवाल खड़े किए.


क्लाइड क्रैस्टे ने लिखा, ‘‘महाराष्ट्र में पांच चरण. आखिर भाजपा ऐसा क्या करने की कोशिश कर रही है? ये डर है या ईवीएम.’’ महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीट हैं जो उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों के बाद सबसे अधिक है.






सत्तारूढ़ गठबंधन से है मुकाबला
एमवीए में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र-पवार) शामिल हैं. इनका मुकाबला सत्तारूढ़ गठबंधन से है जिसमें मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, भारतीय जनता पार्टी और अजित पवार की राकांपा शामिल है.


संजय राउत ने किया चुनाव आयोग के ऐलान का स्वागत


शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने शनिवार (16 मार्च) को लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा का स्वागत किया और कहा कि महा विकास अघाड़ी इसके लिए तैयार हैं. महा विकास अघाड़ी में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) शामिल हैं. इसका मुकाबला सत्तारूढ़ गठबंधन से है जिसमें मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिव सेना, भारतीय जनता पार्टी और अजित पवार की राकांपा शामिल हैं.


'निर्वाचन आयोग स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करे'
संजय राउत ने कहा, ‘‘हम केवल इतना चाहते हैं कि निर्वाचन आयोग स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करे.’’ महाराष्ट्र में पांच चरणों में चुनाव होने के बारे में पूछे जाने पर, राउत ने कहा कि मौजूदा शासन के तहत कई नई चीजें हो रही हैं. उन्होंने कहा, ‘‘एमवीए कल (17 मार्च) मुंबई में रैली के बाद अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेगा.’’


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024 Date: महाराष्ट्र की इन 10 VIP सीटों पर कब होगी वोटिंग? एक क्लिक में पढ़ें पूरा अपडेट