Maharashtra Lok Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने सोमवार (4 अप्रैल) को दावा किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव की लड़ाई 'विकास पुरुष' नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) और कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की 'खिचड़ी युति' के बीच है. बीजेपी के भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट से उम्मीदवार सुनील मेंढे (Sunil Mendhe) के समर्थन में तुमसर, तिरोरा और पौनी में रैली को संबोधित करते हुए फडणवीस ने यह बाती कही. 


देवेंद्र फडणवीस ने आगे लोगों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनें, ताकि देश विकास के पथ पर आगे बढ़ता रहे. उन्होंने कहा कि यह ग्राम पंचायत चुनाव नहीं है, यह लोकसभा के लिए है. यह अगले पांच सालों के लिए सरकार चुनने के लिए है और इससे देश की प्रगति का भविष्य का रास्ता तय होगा.


देवेंद्र फडणवीस ने किया ये दावा
उन्होंने दावा किया कि मोदी "इंजन" हैं जबकि सभी सहयोगी दल "कोच" हैं और सभी के लिए बैठने की जगह है, जबकि विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' बिना डिब्बे के तथाकथित कई इंजन से भरा है. उन्होंने कहा कि अपने तीसरे कार्यकाल में नरेंद्र मोदी यह सुनिश्चित करेंगे कि किसानों को केंद्र की सौर ऊर्जा योजनाओं के तहत सिंचाई के लिए चौबीसों घंटे बिजली मिले. उन्होंने कहा कि एक करोड़ परिवार पहले ही 'सूर्य घर' योजना के लिए पंजीकृत हैं.


महाराष्ट्र में कब होंगे चुनाव?
महाराष्ट्र में पहले, दूसरे, तीसरे , चौथे  और पांचवें चरण में चुनाव होगा. इसमें पहले चरण में 19 अप्रैल को 5 सीट पर, दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 8 सीटों पर, तीसरे चरण में 7 मई को 11 सीटों पर, चौथे चरण में 13 मई को 11 सीटों पर और पांचवे चरण में 20 मई को 13 सीटों पर चुनाव चुनाव होगा. जबकि चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे.


ये भी पढ़ें: महायुति में 4 सीटों पर अभी भी विवाद, शिवसेना अड़ी, एकनाथ शिंदे के तर्क का बीजेपी ने दिया ये जवाब