Lok Sabha Election 2024 Voting Percentage: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवे चरण में 13 सीटों पर 54.33 फीसदी मतदान हुआ. ये आंकड़े पिछले लोकसभा चुनाव से कम हैं. लोकसभा चुनाव 2019 की अगर बात करें तो 55.67 फीसदी मतदान हुआ था. मतदान के आंकड़ों में 1.34 फीसदी की कमी दर्ज की गई है.
महाराष्ट्र में कितना हुआ मतदान?
सीईओ कार्यालय के एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि अंतिम आंकड़े बाद में घोषित किए जाएंगे. सोमवार को 13 सीटों पर हुए मतदान के दौरान मुंबई की छह लोकसभा सीटों पर औसतन 52.27 फीसदी मतदान हुआ, जबकि 2019 के आम चुनाव में यह आंकड़ा 55.38 फीसदी था. एसटी-आरक्षित डिंडोरी निर्वाचन क्षेत्र (नासिक जिले में) में सबसे अधिक 62.66 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि कल्याण में सबसे कम 47.08 प्रतिशत मतदान हुआ.
बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री भारती पवार को डिंडोरी से मैदान में उतारा है, जहां उनका मुकाबला एनसीपी शरद गुट के भास्कर भगारे से था. एक अन्य आदिवासी बहुल निर्वाचन क्षेत्र पालघर में 61.65 प्रतिशत के साथ दूसरा सबसे अधिक मतदान दर्ज किया गया.
विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में कई मतदान केंद्रों पर लोग मतदान समाप्ति के निर्धारित समय शाम छह बजे के बाद भी वोट डालने के लिए कतारों में खड़े थे. अधिकारी ने बताया कि मतदान तब तक चलता है जब तक कतार में खड़ा आखिरी व्यक्ति वोट नहीं डाल देता.
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को मतदान के दौरान नासिक लोकसभा सीट पर 57.10 प्रतिशत मतदान हुआ. धुले में 56.61, भिवंडी में 56.41, मुंबई उत्तर में 55.21, मुंबई उत्तर पूर्व में 53.75, मुंबई उत्तर पश्चिम में 53.67, मुंबई दक्षिण मध्य में 51.88, मुंबई उत्तर मध्य में 51.42, ठाणे में 49.81 फीसदी और मुंबई दक्षिण में 47.70 प्रतिशत मतदान हुआ है.
मुंबई में इन दिग्गजों ने कल किया मतदान
मुंबई में गोविंदा, गुलजार, सलीम खान, विद्या बालन, उर्मिला मातोंडकर और अक्षय कुमार समेत कई दिग्गजों ने कल अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.