महाराष्ट्र की 13 लोकसभा सीटों पर 20 मई को कितना हुआ मतदान? चुनाव आयोग ने अब बताया पूरा आंकड़ा
Maharashtra Lok Sabha Chunav 2024: चुनाव आयोग की ओर से महाराष्ट्र की 13 लोकसभा सीटों पर हुई वोटिंग को लेकर सोमवार देर रात घोषित किए गए आंकड़ो में 2.56 प्रतिशत अंक की बढ़ोतरी है.
![महाराष्ट्र की 13 लोकसभा सीटों पर 20 मई को कितना हुआ मतदान? चुनाव आयोग ने अब बताया पूरा आंकड़ा Maharashtra Lok Sabha Election 2024 Election Commission Told 56.89 percentage voting on 13 seats In 5th Phase Chunav महाराष्ट्र की 13 लोकसभा सीटों पर 20 मई को कितना हुआ मतदान? चुनाव आयोग ने अब बताया पूरा आंकड़ा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/23/5fdf404271c9da666f8742a2b95742ac1716431219193367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Lok Sabha Elections 2024: चुनाव आयोग ने बुधवार को बताया कि लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से 13 सीटों पर अंतिम मतदान 56.89 प्रतिशत हुआ. इन सीटों में डिंडोरी, धुले, नासिक, पालघर, कल्याण, भिवंडी, ठाणे, मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर पूर्व, मुंबई उत्तर पश्चिम, मुंबई उत्तर मध्य, मुंबई दक्षिण मध्य और मुंबई दक्षिण में 2019 में औसतन 55.38 प्रतिशत मतदान हुआ था.
यह आंकड़ा सोमवार देर रात घोषित किए गए 54.33 प्रतिशत मतदान से 2.56 प्रतिशत अंक की वृद्धि है, जब मतदान हुआ था. राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, नासिक जिले के डिंडोरी लोकसभा क्षेत्र में 66.75 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जो कि सबसे अधिक है. 13 सीटों पर पालघर में 63.91 प्रतिशत मतदान हुआ. नासिक संसदीय क्षेत्र में अंतिम मतदान 60.75 प्रतिशत, धुले में 60.21 प्रतिशत, भिवंडी में 59.89 प्रतिशत, मुंबई उत्तर निर्वाचन क्षेत्र में 57.02 प्रतिशत, मुंबई उत्तर पूर्व में 56.37 प्रतिशत, मुंबई उत्तर में हुआ.
पश्चिम 54.84 प्रतिशत, मुंबई दक्षिण मध्य 53.60 प्रतिशत. ठाणे 52.09 प्रतिशत, मुंबई उत्तर मध्य 51.98 प्रतिशत, कल्याण 50.12 प्रतिशत और मुंबई दक्षिण 50.06 प्रतिशत निचले चार में रहे. कुल मिलाकर, 2,46, इन निर्वाचन क्षेत्रों में 69,544 व्यक्ति मतदान करने के पात्र थे, जिनमें से 1,31,38,526 पुरुष, 1,15,28,278 महिलाएं और 2,740 तीसरे लिंग के थे. 76 सहित कुल 1,40,34,598 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 57,029 पुरुष, 63,76,907 महिलाएं और 662 तीसरे लिंग से. पांचवें चरण में महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव का समापन भी हुआ. वोटों की गिनती 4 जून को होगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)