INDIA TV-CNX Opinion Poll: महाराष्ट्र में किस पार्टी को कितनी सीटें, कौन मारेगा बाजी? सर्वे में आया चौंकाने वाला आंकड़ा
INDIA TV-CNX Lok Sabha Election 2024 Opinion Poll: साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 23 सीटें और शिवसेना ने 18 सीटें जीती थीं. तब बीजेपी और शिवसेना का विभाजन नहीं हुआ था.
INDIA TV-CNX Maharashtra Lok Sabha Election 2024 Opinion Poll: महाराष्ट्र में सियासी तापमान चढ़ा हुआ है. पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को होने वाली वोटिंग से ठीक पहले INDIA TV-CNX ओपिनयन पोल के चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. इसके मुताबिक, महाराष्ट्र की कुल 48 सीटों में ज्यादातर सीटें महायुति को मिलती दिख रही है. महायुति में शामिल बीजेपी को 29 सीटें, शिवसेना (शिंदे गुट) को 7 सीटें, एनसीपी (अजित पवार गुट) को 2 सीटें मिल सकती हैं.
इन आंकड़ों को जोड़ दिया जाए तो कुल 38 सीटें सर्वे के मुताबिक महायुति को मिल सकती है. वहीं, विपक्षी गठबंधन में शामिल कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (शरद पवार गुट) को झटका लगता दिख रहा है. सर्वे के मुताबिक, शिवसेना (यूबीटी) को 6 सीटें, एनसीपी (एससीपी) को 2 सीटें और कांग्रेस को एक सीट मिल सकती है.
2019 में कैसे रहते थे महाराष्ट्र में चुनावी नतीजे
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 23 सीटें और शिवसेना ने 18 सीटें जीती थी. तब बीजेपी और शिवसेना का विभाजन नहीं हुआ था. उस समय शिवसेना की कमान उद्धव ठाकरे के पास थी. वहीं, एनसीपी का जिम्मा शरद पवार के हाथ में था. इस चुनाव में ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) ने एक सीट पर जीत दर्ज की थी और एनसीपी चार सीटों पर विजय हुई थी.
महाराष्ट्र में कब-कब होगी वोटिंग?
बता दें कि महाराष्ट्र में 48 सीटों के लिए 5 चरणों में वोटिंग होगी, जिसमें पहले चरण (19 अप्रैल) में रामटेक, नागपुर, भंडारा-गोंदिया, गढ़चिरौली-चिमूर और चंद्रपुर की सीटों पर वोटिंग होगी. तो वहीं दूसरे चरण (26 अप्रैल) में बुलढाणा, अकोला, अमरावतीस, वर्धा, यवतमाल-वाशिम, हिंगोली, नांदेड़ और परभणी की सीटें शामिल हैं. तीसरे चरण (7 मई) में रायगढ़, बारामती, उस्मानाबाद, लातूर, सोलापुर, माढा, सांगली, सतारा, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर और हातकणंगले में वोटिंग होगी.
चौथे चरण (13 मई) में नंदुरबार, जलगांव, रावेर, जालना, औरंगाबाद, मावल, पुणे, शिरूर, अहमदनगर, शिरडी और बीड सीटों पर वोटिंग होगी. पांचवें चरण (20 मई) में धुले, दिंडोरी, नासिक, पालघर, भिवंडी, कल्याण, ठाणे, मुंबई नॉर्थ, मुंबई उत्तर-पश्चिम, मुंबई उत्तर-पूर्व, मुंबई उत्तर-मध्य, मुंबई दक्षिण-मध्य और मुंबई दक्षिण में वोटिंग होगी.
ये भी पढ़ें- ABP Cvoter Survey: सीटों के लिहाज से देश के दूसरे सबसे बड़े राज्य महाराष्ट्र में कौन सिकंदर? सर्वे ने चौंकाया