Maharashtra Lok Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र में सोमवार (20 मई) को मुंबई की 6 सीटों समेत राज्य की कुल 13 लोकसभा सीटों पर मतदान संपन्न हो गया. मुंबई और इसके उपनगरों में अल्पसंख्यक इलाकों में मुस्लिम वोटर्स के बीच काफी उत्साह देखा गया. भिंडी बाजार, कुर्ला, बांद्रा, मालवणी, चांदीवली, मीरा रोड और मुंब्रा में मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की कतार देखी गई. 


लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील करने वाले सामुदायिक नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे वोटर्स की जागरुकता और चुनाव में भागीदारी देखकर उत्साहित हैं.


अल्पसंख्यक वोटर्स में दिखा उत्साह!


टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक कार्यकर्ताओं ने कहा कि मस्जिद समितियों ने मतदान के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए नागरिक समूहों के साथ हाथ मिलाया था और यह काम कर गया. पूर्व मंत्री और राज्य में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष आरिफ नसीम खान ने कहा, "मैं अल्पसंख्यकों के बीच इस तरह के उत्साह को देखकर बेहद ही खुशी हुई. उन्होंने भीषण गर्मी का सामना किया और अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करने के लिए कतारों में खड़े रहे. मैंने अल्पसंख्यकों से मतदान के लिए इतनी सकारात्मक प्रतिक्रिया कभी नहीं देखी." 


कांग्रेस विधायक अमीन पटेल क्या बोले?


उधर, मुंबई दक्षिण में, कांग्रेस विधायक अमीन पटेल ने भरोसा जताया कि शिव सेना (यूबीटी) के उम्मीदवार अरविंद सावंत भारी अंतर से चुनाव जीतेंगे क्योंकि कट्टर शिवसैनिकों ने मुसलमानों के साथ हाथ मिला लिया है." बता दें कि महाराष्ट्र में 20 मई को हुए 13 सीटों पर अंतिम चरण के चुनाव में 54.33 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई.


महाराष्ट्र में कहां कितना प्रतिशत मतदान?


महाराष्ट्र में कल्याण लोकसभा सीट पर 47.08 फीसदी मतदान हुआ, ठाणे- 49.81, दिंडोरी- 62.66 फीसदी, धुले- 56.61 फीसदी, नासिक- 57.10 फीसदी, पालघर- 61.65 फीसदी, भिवंडी- 56.41 फीसदी मतदान हुआ. इसके अलावा मुंबई उत्तर पूर्व- 53.75 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई. साथ ही मुंई दक्षिण- 47.70 फीसदी, मुंबई उत्तर- 55.21 फीसदी, मुंबई उत्तर पश्चिम सीट पर 53.67 फीसदी, मुंबई उत्तर मध्य- 51.42 फीसदी, मुंबई दक्षिण मध्य-51.88 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.


ये भी पढ़ें: Rajiv Gandhi Death Anniversary: राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर शरद पवार ने दी श्रद्धांजलि, बोले- 'भारत को...'