Maharashtra Voting Percentage: महाराष्ट्र में लोकसभा की पांच सीटों पर आज (19 अप्रैल) को पहले चरण के तहत मतदान कराया जा रहा है. रामटेक, नागपुर, भंडारा-गोदिया, गढ़चिरौली-चिमूर और चंद्रपूर में मतदान कराया जा रहा है. सभी क्षेत्रों में दोपहर तीन बजे तक 44.12 फीसदी लोगों ने वोटिंग की. रामटेक में 40.10 फीसदी, नागपुर में 38.43 फीसदी, भंडारा-गोंदिया में 45.80 फीसदी, गढ़चिरौली-चिमूर में 55.79 और  चंद्रपुर 43.48 फीसदी मतदान हुआ


दोपहर एक बजे तक का आंकड़ा


दोपहर एक बजे तक रामटेक में 28. 73 फीसदी, नागपुर में 28. 75 फीसदी, भंडारा-गोंदिया में 34 .56 फीसदी, गढ़चिरौली-चिमूर में 41 .01 और  चंद्रपुर 30.96 फीसदी मतदान हुआ. बता दें कि इनमें नागपुर हॉट सीट है जहां से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने सुबह नागपुर की जनता से 100 फीसदी मतदान की अपील की. वहीं, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अपनी पत्नी के साथ नागपुर में वोट डाला.


केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने डाला वोट


केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी परिवार के साथ नागपुर में वोटिंग की. वह टाउन हॉल में परिवार के साथ पहुंचे थे. वोटिंग के बाद उन्होंने मीडिया से बात की. इसके बाद नागपुर में अलग-अलग बूथों पर जाकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. गडकरी के अलावा आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भी सुबह मतदान किया. 


पांचों सीटें विदर्भ रीजन की


ये पांचों सीटें विदर्भ क्षेत्र में आती हैं. यहां मतदाताओं की संख्या 95,54,667 है जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 47,28,142 और महिलाओं की संख्या 47,26,178 और 347 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण गढ़चिरौली-चिमूर समेत दो लोकसभा सीटों के पांच विधानसभा क्षेत्रों पर दोपहर तीन बजे तक ही मतदान होना है. बाकी क्षेत्रों में छह बजे तक मतदान होगा.


कौन किस सीट से मैदान में?


इन पांच सीटों पर 97 प्रत्याशी मैदान में हैं. नागपुर में गडकरी के सामने कांग्रेस के विकास ठाकरे हैं. चंद्रपुर में महायुति के सुधीर मुनगंटीवार के सामने कांग्रेस की प्रतिभा धानोरकर हैं. भंडारा-गोदिया सीट पर बीजेपी के सुनील मेंढे और कांग्रेस के प्रशांत पटोले में मुकाबला है. गढ़चिरौली-चिमूर में बीजेपे के अशोक नेट के सामने कांग्रेस के नामदेव किरसन चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि रामटेक में कांग्रेस श्याम कुमार बर्वे और शिंदे गुट की शिवसेना के राजू परवे हैं.


Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री मधुकरराव चव्हाण के बेटे बीजेपी में होंगे शामिल