Maharashtra Lok Sabha Election Polling Highlights: महाराष्ट्र में 1st फेज की वोटिंग खत्म, गडकरी समेत 97 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद
Maharashtra Lok Sabha Election 2024 Phase 1 Highlights: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पांच सीटों पर मतदान वोटिंग खत्म हो गई. मैदान में कुल 97 उम्मीदवार हैं. नतीजे 4 जून को आएंगे.
LIVE
Background
Lok Sabha Election 2024 Phase 1: महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव 2024 कुल पांच चरणों में होगा. महाराष्ट्र में आज 19 अप्रैल को पहले चरण के लिए पांच सीटों पर मतदान खत्म हो गई है. सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ. महाराष्ट्र में पहले चरण में रामटेक (एससी), नागपुर (जनरल), भंडारा-गोंदिया (सामान्य), गढ़चिरौली-चिमूर (एसटी) और चंद्रपुर (सामान्य) सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. वोटों की गिनती 4 जून को होगी.
पहले चरण में दांव पर इन उम्मीदवारों की प्रतिष्ठा
नागपुर सीट से एनडीए उम्मीदवार नितिन गडकरी (बीजेपी), एमवीए (महा विकास अघाड़ी) से उम्मीदवार विकास ठाकरे (कांग्रेस) चुनावी मैदान में हैं. रामटेक सीट से एनडीए उम्मीदवार राजू पारवे (बीजेपी) और एमवीए की तरफ से श्यामकुमार बर्वे चुनावी मैदान में है. भंडारा-गोंदिया सीट से एनडीए उम्मीदवार सुनील मेंढे (बीजेपी) और एमवीए की तरफ से डॉ. प्रशांत पटोले (कांग्रेस) चुनाव लड़ेंगे.
चंद्रपुर सीट से एनडीए उम्मीदवार सुधीर मुनगंटीवार (बीजेपी) और एमवीए की तरफ से प्रतिभा धानोरकर (कांग्रेस) चुनावी मैदान में हैं. VBA ने भी राजेश वारलुजी बेले को उम्मीदवार बनाया है. गढ़चिरौली-चिमूर सीट से एनडीए की तरफ से अशोक नेते (बीजेपी) और एमवीए की तरफ से नामदेव किरसन (कांग्रेस) और वीबीए की तरफ से हितेश पांडुरंग मडावी आपस में टकरायेंगे.
महाराष्ट्र में 48 लोकसभा सीटों में से अधिकांश निर्वाचन क्षेत्रों में एनडीए और एमवीए के बीच सीधी टक्कर देखने को मिलेगी. प्रकाश आंबेडकर की वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) ने भी कुछ सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. अकोला सीट से खुद प्रकाश आंबेडकर चुनाव लड़ रहे हैं.
इन पांच सीटों पर 2019 में किसने मारी थी बाजी?
नागपुर से 2019 में बीजेपी ने नागपुर में जीत हासिल की थी. रामटेक सीट पर बीजेपी, भंडारा-गोंदिया सीट से बीजेपी, चंद्रपुर सीट से बीजेपी और गढ़चिरौली-चिमूर सीट बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. जिन पांच सीटों पर आज लोकसभा चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं इन सीटों पर पिछले लोकसभा चुनाव में सभी सीटों पर बीजेपी उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी.
ये भी पढ़ें: सुप्रिया सुले ने भाभी सुनेत्रा पवार से ले रखा है इतने लाख का कर्ज, चुनावी मैदान में आमने सामने
किस सीट पर कितनी वोटिंग?
महाराष्ट्र में शाम छह बजे तक 55.29 वोटिंग दर्ज की गई है.
महाराष्ट्र में वोटिंग खत्म
महाराष्ट्र की पांच लोकसभा सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई है. कुल 97 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई. पहले चरण की सीट में नागपुर भी शामिल है जहां से केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता नितिन गडकरी मैदान में हैं. नतीजे 4 जून को आएंगे.
महाराष्ट्र में वोटिंग का अपडेट
महाराष्ट्र में लोकसभा की पांच सीटों पर वोटिंग जारी है. शाम पांच बजे तक आंकड़ों के मुताबिक, सभी पांच सीटों पर 54.85 फीसदी वोटिंग हुई है. रामटेक सीट पर 52.38 फीसदी, नागपुर में 47.91 फीसदी, भांडारा गोंदिया में 56.87 फीसदी, गढ़चिरौली चिमूर सीट पर 64.15 फीसदी और चंद्रपुर सीट पर 55.11 फीसदी वोटिंग हुई है.
वर्धा में पीएम मोदी का संबोधन
महाराष्ट्र में वोटिंग जारी है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्धा में चुनावी रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि यह चुनाव देश के विकास का चुनाव है. दस सालों के अंदर 25 करोड़ लोगों की गरीबी से बाहर निकालने का काम किया है. उन्होंने कहा कि देश आत्मविश्वास से भरा हुआ है और अब मोदी की गारंटी देख रहा है.
नासिक से नहीं लड़ेंगे छगन भुजबल
महाराष्ट्र के मंत्री छगनभुजबल ने नाशिक सीट से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है. वो इस सीट से दावा कर रहे थे. वहीं शिंदे गुट के हेमंत गोडसे भी यहां से चुनाव लड़ना चाहते थे. छगन भुजबल के फैसले पर उन्होंने कहा कि भुजबल ने सही फैसला लिया है. मैं यहां से सांसद हूं और यहां के लिए काम किया है.