Maharashtra Lok Sabha Election: महाराष्ट्र की आठ सीटों पर थमा चुनाव प्रचार, जानें- कहां किसके बीच मुकाबला?
Lok Sabha Elections 2024 Phase 2: महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज चुनाव प्रचार थम गया. कुल आठ सीटों पर 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. जानिए इन आठ सीटों पर किसका किससे मुकाबला है.
Lok Sabha Election 2024 Phase 2: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार थम गया है. महाराष्ट्र में दूसरे चरण के किए 26 अप्रैल को आठ सीटों पर वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती 4 जून को होगी. चुनावी मैदान में महाराष्ट्र की आठ सीटों पर सभी राजनीतिक दलों के दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.
महाराष्ट्र में दूसरे चरण के लिए कितनी सीटों पर मतदान?
महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के सेकंड फेज में बुलढाणा, अकोला, अमरावती, वर्धा, यवतमाल-वाशिम, हिंगोली, नांदेड़ और परभणी शामिल में वोट डाले जाएंगे. इस चरण में चुनाव लड़ने वाली प्रमुख पार्टियां बीजेपी, शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) हैं.
किसका किससे मुकाबला?
अकोला सीट: अकोला सीट से एनडीए की तरफ से अनूप धोत्रे और इंडिया गठबंधन की तरफ से अभय काशीनाथ पाटिल चुनावी मैदान में हैं. इस सीट से प्रकाश आंबेडकर की पार्टी वंचित बहुजन अघाड़ी भी चुनाव लड़ रही है. इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा.
बुलढाणा सीट: बुलढाना निर्वाचन सीट से एनडीए उम्मीदवार प्रतापराव गणपतराव जाधव का मुकाबला इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार नरेंद्र खेडेकर से होगा.
अमरावती सीट: अमरावती सीट से एनडीए की तरफ से नवनीत राणा और इंडिया गठबंधन की तरफ से बलवंत बसवंत वानखेड़े चुनावी दंगल में आपस में आपस में टकरायेंगे.
वर्धा सीट: वर्धा सीट से एनडीए से रामदास तडस और इंडिया गठबंधन की तरफ से अमर शरदराव काले को टिकट दिया गया है.
यवतमाल-वाशिम सीट: यवतमाल-वाशिम निर्वाचन क्षेत्र से एनडीए ने राजश्री हेमंत पाटील और इंडिया गठबंधन ने संजय देशमुख को मैदान में उतारा है.
हिंगोली सीट: हिंगोली सीट से एनडीए ने बाबूराव कदम कोहलीकर और इंडिया गठबंधन ने नागेश पाटील आष्टीकर चुनावी मैदान में हैं.
नांदेड़ सीट: नांदेड़ सीट से एनडीए ने प्रताप राव चिखलीकर और इंडिया गठबंधन ने वसंतराव चव्हाण को उम्मीवार बनाया है.
परभणी सीट: परभणी सीट से एनडीए ने महादेव जानकर और इंडिया गठबंधन ने संजय हरिभाऊ जाधव को टिकट टिकट दिया है.
एनडीए-बीजेपी और अविभाजित शिवसेना ने 2019 में इन 8 सीटों में से 7 सीटें जीती थीं. बीजेपी को अकोला, वर्धा और नांदेड़ मिलीं, जबकि उसकी गठबंधन सहयोगी सेना ने बुलढाणा, यवतमाल-वाशिम, हिंगोली और परभणी से जीत हासिल की. नवनीत कौर, जो अब बीजेपी में शामिल हो गई हैं, ने 2019 में अमरावती से निर्दलीय के रूप में जीत हासिल की थी.
ये भी पढ़ें: Sharad Pawar Statement: शरद पवार ने रैली में सुनाया पीएम मोदी का पुराना भाषण, कहा- 'यह देश सभी...'