Maharashtra Lok Sabha Election Voting Highlights: महाराष्ट्र में दूसरे फेज की वोटिंग खत्म, शाम पांच बजे तक इस सीट पर सबसे ज्यादा मतदान
Maharashtra Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting Highlights: महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए शाम छह बजे वोटिंग खत्म हो गई. अमरावती, अकोला और नांदेड समेत कुल आठ सीटों पर वोट डाले गए.
LIVE
Background
Maharashtra Lok Sabha Election 2024 Phase 2: महाराष्ट्र में आज 26 अप्रैल, 2024 को लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के लिए मतदान खत्म हो गया है. सेकंड फेज में (Phase 2) आज कुल आठ सीटों पर वोट डाले गए. आज बुलढाणा, अकोला, अमरावती, वर्धा, यवतमाल-वाशिम, हिंगोली, नांदेड़ और परभणी निर्वाचन क्षेत्रों में लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ. वहीं जो मतदाता पहले से ही मतदान लाइन में मौजूद हैं उनके लिए बफर अवधि के रूप में एक अतिरिक्त घंटा प्रदान किया जाएगा.
महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव में दूसरे चरण का मतदान
महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. महाराष्ट्र की अमरावती सीट हॉट सीटों में शुमार है. इस सीट से बीजेपी ने नवनीत राणा को टिकट दिया जिसका मुकाबला विपक्षी गठबंधन के उम्मीदवार बलवंत बसवंत वानखेड़े से होगा. इस सीट पर भी आज ही मतदान होना है. सभी सीटों के नतीजे चार जून को घोषित किए जाएंगे.
किसका किससे है मुकाबला?
अकोला सीट से एनडीए ने अनुप धोत्रे और अभय काशीनाथ पाटिल को 'इंडिया' गठबंधन ने टिकट दिया है. बुलढाणा सीट से एनडीए उम्मीदवार प्रतापराव गणपतराव जाधव का मुकाबला 'इंडिया' गठबंधन के नरेंद्र खेडेकर से होगा. अमरावती सीट से बीजेपी ने नवनीत राणा को उम्मीदवार बनाया है जहां उनका मुकाबला 'इंडिया' गठबंधन के बलवंत बसवंत वानखेड़े से होगा. वर्धा सीट पर NDA ने रामदास तड़स और 'इंडिया' गठबंधन की तरफ से अमर शरदराव काले चुनावी मैदान में हैं.
यवतमाल-वाशिम सीट से एनडीए उम्मीदवार राजश्री हेमन्त पाटिल का मुकाबला 'इंडिया' गठबंधन के संजय देशमुख से होगा. हिंगोली सीट से एनडीए ने बाबूराव कदम कोहालिकर का मुकाबला 'इंडिया' गठबंधन के नागेश पाटील आष्टीकर से होगा. नांदेड़ सीट से NDA उम्मीदवार प्रताप गोविंदराव चिखलीकर का सीधा मुकाबला 'इंडिया' गठबंधन के वसंतराव चव्हाण से होगा. वहीं अगर परभणी सीट की बात करें तो महादेव जानकर (एनडीए) का मुकाबला संजय हरिभाऊ जाधव ('इंडिया' गठबंधन) से होगा.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र की आठ लोकसभा सीटों पर कल वोटिंग, जानें- 2019 में कहां किसने मारी थी बाजी?
महाराष्ट्र में आठ सीटों पर वोटिंग खत्म
महाराष्ट्र में शाम छह बजे दूसरे फेज की आठ सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई. इन आठ सीटों पर मैदान में उतरे कुल 204 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई. नतीजे 4 जून को आएंगे.
शाम पांच बजे तक का आंकड़ा
शाम पांच बजे तक वर्धा में 56.66 फीसदी, अकोला में 52.49 फीसदी, अमरावती सीट पर 54.50 फीसदी, बुलढाणा में 52.24 फीसदी, हिंगोली में 54.03 फीसदी, नांदेड़ में 52.47 फीसदी, परभणी में 53.79 फीसदी और यवतमाल-वाशिम सीट पर 54.04 फीसदी वोटिंग हुई है.
महाराष्ट्र में दूसरे चरण में तीन बजे कितना हुआ मतदान?
Maharashtra Lok Sabha Election 2024 Live: महाराष्ट्र में आठ लोकसभा सीटों पर आज दूसरे चरण में मतदान जारी है. महाराष्ट्र में दोपहर तीन बजे तक कितना मतदान हुआ इसके आंकड़े आ गए हैं. महाराष्ट्र में दोपहर 3 बजे तक 43.01% मतदान हुआ है. कुल आठ सीटों की अगर बात करें तो वर्धा में 45.95 फीसदी, अकोला में 42.69 फीसदी, अमरावती में 43.76 फीसदी, बुलढाणा में 41.66 फीसदी, हिंगोली में 40.50 फीसदी, नांदेड में 42.42 फीसदी, परभणी में 44.49 फीसदी और यवतमाल-वाशिम में 42.55 फीसदी मतदान हुआ है.
महाराष्ट्र में शाम छह बजे तक डाले जाएंगे वोट
Maharashtra Lok Sabha Election 2024 Live: महाराष्ट्र में आज शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे. दूसरे चरण के लिए आज आठ सीटों पर मतदान जारी है. वोटिंग खत्म होने से अब दो घंटे से भी कम का वक्त बचा है. महाराष्ट्र में अब तक कई दिग्गजों ने वोट डाले हैं.
अमरावती से बीजेपी उम्मीदवार नवनीत राणा ने लोगों से की ये अपील
Maharashtra Lok Sabha Election 2024 Live: अभिनेत्री से नेता बनीं अमरावती (एससी) लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार नवनीत कौर राणा अपनी गतिविधियों से हर समय चर्चा में बनी रहती हैं. शुक्रवार को 38 वर्षीय नवनीत 39 डिग्री सेल्सियस तापमान में चमकदार सुनहरी-नारंगी रंग की साड़ी पहने हुए अपने पति निर्दलीय विधायक रवि गंगाधर राणा के साथ बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर वोट डालने पहुंचीं. इस दौरान साथ चल रहे मीडियाकर्मियों से बात करते हुए उन्होंने लोगों से घरों से बाहर निकलने, मतदान करने और प्रधानमंत्री मोदी के हाथों को मजबूत करने की अपील की.