Maharashtra Lok Sabha Election Voting Highlights: महाराष्ट्र में दूसरे फेज की वोटिंग खत्म, शाम पांच बजे तक इस सीट पर सबसे ज्यादा मतदान

Maharashtra Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting Highlights: महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए शाम छह बजे वोटिंग खत्म हो गई. अमरावती, अकोला और नांदेड समेत कुल आठ सीटों पर वोट डाले गए.

एबीपी स्टेट डेस्क Last Updated: 26 Apr 2024 06:08 PM
महाराष्ट्र में आठ सीटों पर वोटिंग खत्म

महाराष्ट्र में शाम छह बजे दूसरे फेज की आठ सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई. इन आठ सीटों पर मैदान में उतरे कुल 204 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई. नतीजे 4 जून को आएंगे.

शाम पांच बजे तक का आंकड़ा

शाम पांच बजे तक वर्धा में 56.66 फीसदी, अकोला में 52.49 फीसदी, अमरावती सीट पर 54.50 फीसदी, बुलढाणा में 52.24 फीसदी, हिंगोली में 54.03 फीसदी, नांदेड़ में 52.47 फीसदी, परभणी में 53.79 फीसदी और यवतमाल-वाशिम सीट पर 54.04 फीसदी वोटिंग हुई है.


 

महाराष्ट्र में दूसरे चरण में तीन बजे कितना हुआ मतदान?

Maharashtra Lok Sabha Election 2024 Live: महाराष्ट्र में आठ लोकसभा सीटों पर आज दूसरे चरण में मतदान जारी है. महाराष्ट्र में दोपहर तीन बजे तक कितना मतदान हुआ इसके आंकड़े आ गए हैं. महाराष्ट्र में दोपहर 3 बजे तक 43.01% मतदान हुआ है. कुल आठ सीटों की अगर बात करें तो वर्धा में 45.95 फीसदी, अकोला में 42.69 फीसदी, अमरावती में 43.76 फीसदी, बुलढाणा में 41.66 फीसदी, हिंगोली में 40.50 फीसदी, नांदेड में 42.42 फीसदी, परभणी में 44.49 फीसदी और यवतमाल-वाशिम में 42.55 फीसदी मतदान हुआ है.

महाराष्ट्र में शाम छह बजे तक डाले जाएंगे वोट

Maharashtra Lok Sabha Election 2024 Live: महाराष्ट्र में आज शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे. दूसरे चरण के लिए आज आठ सीटों पर मतदान जारी है. वोटिंग खत्म होने से अब दो घंटे से भी कम का वक्त बचा है. महाराष्ट्र में अब तक कई दिग्गजों ने वोट डाले हैं.

अमरावती से बीजेपी उम्मीदवार नवनीत राणा ने लोगों से की ये अपील

Maharashtra Lok Sabha Election 2024 Live: अभिनेत्री से नेता बनीं अमरावती (एससी) लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार नवनीत कौर राणा अपनी गतिविधियों से हर समय चर्चा में बनी रहती हैं. शुक्रवार को 38 वर्षीय नवनीत 39 डिग्री सेल्सियस तापमान में चमकदार सुनहरी-नारंगी रंग की साड़ी पहने हुए अपने पति निर्दलीय विधायक रवि गंगाधर राणा के साथ बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर वोट डालने पहुंचीं. इस दौरान साथ चल रहे मीडियाकर्मियों से बात करते हुए उन्होंने लोगों से घरों से बाहर निकलने, मतदान करने और प्रधानमंत्री मोदी के हाथों को मजबूत करने की अपील की.

महाराष्ट्र में दोपहर एक बजे तक कितना हुआ मतदान?

Maharashtra Lok Sabha Election 2024 Live: महाराष्ट्र में आज लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आठ सीटों पर मतदान जारी है. इस बीच दोपहर एक बजे के आंकड़े सामने आ गए हैं. दोपहर एक बजे तक महाराष्ट्र में 31.77 फीसदी मतदान हुआ है.

एम्बुलेंस से वोट डालने पहुंचे मनोज जरांगे

Maharashtra Lok Sabha Election 2024 Live: मनोज जरांगे की तबीयत कुछ दिनों से ठीक नहीं है. आज वो पोलिंग बूथ पर एम्बुलेंस से मतदान करने पहुंचे. वोट डालने के बाद जरांगे ने मराठा आरक्षण के मुद्दे पर महाविकास अघाड़ी और महायुती सरकार पर निशाना साधा है.

महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 11 बजे तक कितना हुआ मतदान?

Maharashtra Lok Sabha Election 2024 Live: महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव 2024 में आज आठ सीटों पर लोग वोट डाल रहे हैं. लोकतंत्र के महापर्व में लोग बढ़कर चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. इस बीच 11 बजे तक कितना मतदान हुआ है इसकी जानकारी सामने आई है. महाराष्ट्र के दूसरे चरण में 11 बजे तक 18.83 फीसदी मतदान हुआ है. इससे पहले 9 बजे तक 7.45 फीसदी मतदान हुआ था.

अमरावती में मतदान के बाद नवनीत राणा का बड़ा बयान

Amravati Lok Sabha Election 2024 Live: अमरावती लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार नवनीत राणा ने कहा, "...कांग्रेस के लोग भी कहते हैं कि हमारा राहुल बाबू अब समझदार हो गया है. अगर किसी को 52 वर्ष समझदारी के लिए लगता है तो उसपर मुझे कुछ बोलना नहीं है...ऐसे 52 वर्ष के समझदार को अभी और 50 वर्ष लगेंगे इस देश की महिलाओं का सोना और संपत्ति छीनने के लिए..."

अमरावती सीट से बीजेपी उम्मीदवार नवनीत राणा ने डाले वोट

Amravati Lok Sabha Election 2024 Voting Live: महाराष्ट्र की अमरावती सीट से बीजेपी उम्मीदवार नवनीत राणा ने मतदान किया है. इस बीच उनके साथ उनके पति रवि राणा भी मौजूद थे.





नांदेड में बीजेपी के राज्यसभा सांसद अशोक चव्हाण ने किया मतदान

Maharashtra Lok Sabha Election 2024 Live: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और बीजेपी राज्यसभा सांसद अशोक चव्हाण ने नांदेड में मतदान किया है. वोट डालने के बाद बीजेपी नेता अशोक चव्हाण ने कहा, ''लोगों से मेरी अपील है कि बड़ी संख्या में जाएं और वोट करें. लोकतांत्रिक प्रक्रिया में योगदान दें और मतदान करें क्योंकि एक मजबूत सरकार लाने में आपका वोट महत्वपूर्ण है. सारी गलतफहमियां दूर हो गई हैं, लोगों में कोई संदेह नहीं है.' मराठों को 10% आरक्षण मिला है."

अमरावती से कांग्रेस उम्मीदवार बलवंत वानखेड़े ने किया मतदान

Maharashtra Lok Sabha Election 2024 Live: अमरावती से कांग्रेस लोकसभा उम्मीदवार बलवंत वानखेड़े ने लाहेगांव (दरियापुर) मतदान केंद्र पर मतदान किया है. इस सीट पर बलवंत वानखेड़े का मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार नवनीत राणा से है. थोड़ी देर में नवनीत राणा भी वोट डालेंगी.





अमरावती से बीजेपी उम्मीदवार नवनीत राणा का बड़ा बयान

Maharashtra Lok Sabha Election 2024 Live: अमरावती से बीजेपी उम्मीदवार नवनीत रवि राणा ने कहा, ''अमरावती में दूसरे चरण का मतदान चल रहा है. मैंने हनुमान चालीसा का पाठ किया, परिवार के बड़े सदस्यों का आशीर्वाद लिया. मेरे अमरावती के लोग जानते हैं कि यह मतदान भारत के लिए है और वे मेरे जैसे छोटे कार्यकर्ता को अपना शत-प्रतिशत आशीर्वाद देंगे.''

महाराष्ट्र की आठ सीटों पर कहां कितना हुआ मतदान?

Maharashtra Lok Sabha Election 2024 Live: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आठ सीटों पर मतदान जारी है. इन आठ सीटों पर 9 बजे तक  कितना मतदान हुआ है इसके आंकड़े सामने आ चुके हैं. सुबह 9 बजे तक महाराष्ट्र में 7.45 फीसदी मतदान हुआ है. अगर आठ सीटों की बात करें तो वर्धा में 7.18%, अकोला में 7.17%, अमरावती में 6.34%, बुलढाणा में 6.61%, हिंगोली में 7.23%, नांदेड़ में 7.73%, परभणी में 9.72% और यवतमाल-वाशिम में 7.23% फीसदी मतदान हुआ है.

महाराष्ट्र में सुबह 9 बजे तक कितना हुआ मतदान?

महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान जारी है. महाराष्ट्र में सुबह 9 बजे तक वोटिंग प्रतिशत का पहला आंकड़ा भी अब सामने आ चुका है. महाराष्ट्र में अबतक 7.45 फीसदी मतदान हुआ है.

महाराष्ट्र की इन सीटों पर सेना Vs सेना के बीच मुकाबला

महाराष्ट्र में आठ सीटों पर दूसरे चरण के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. इन सीटों में से बुलढाणा, यवतमाल-वाशिम और हिंगोली में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) के बीच सीधा मुकाबला है.

Maharashtra Lok Sabha Election Live: अमरावती में शादी से पहले दूल्हे ने किया वोट

महाराष्ट्र की अमरावती लोकसभा सीट पर भी आज वोटिंग हो रही है. इस बीच यहां के के वदरपुरा इलाके में रहने वाले एक दूल्हे ने भी वोट किया है. दूल्हे आकाश ने बताया कि शादी समारोह महत्वपूर्ण है, लेकिन मतदान भी महत्वपूर्ण है. शादी आज दोपहर 2 बजे है.

MH Lok Sabha Election Live: नवनीत राणा कब करेंगी मतदान?

महाराष्ट्र के अमरावती से बीजेपी प्रत्याशी नवनीत राणा सुबह 9 बजे तक वोट करेंगी. राज्य की कुल 8 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग हो रही है, जो शाम 6 बजे चलेगी. इस चरण में कई वीआईपी उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है.

Maharashtra Lok Sabha Election Live: महाराष्ट्र की 8 सीटों पर वोटिंग शुरू

देश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को महाराष्ट्र की 8 सीटों पर भी वोटिंग शुरू हो गई है. आज बुलढाणा, अकोला, अमरावती, वर्धा, यवतमाल-वाशिम, हिंगोली, नांदेड़ और परभणी की सीट पर मतदान हो रहा है. इन क्षेत्रों के लोग अपने-अपने वोट का इस्तेमाल कर रहे हैं.

बैकग्राउंड

Maharashtra Lok Sabha Election 2024 Phase 2: महाराष्ट्र में आज 26 अप्रैल, 2024 को लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के लिए मतदान खत्म हो गया है. सेकंड फेज में (Phase 2) आज कुल आठ सीटों पर वोट डाले गए. आज बुलढाणा, अकोला, अमरावती, वर्धा, यवतमाल-वाशिम, हिंगोली, नांदेड़ और परभणी निर्वाचन क्षेत्रों में लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.


मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ. वहीं जो मतदाता पहले से ही मतदान लाइन में मौजूद हैं उनके लिए बफर अवधि के रूप में एक अतिरिक्त घंटा प्रदान किया जाएगा.


महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव में दूसरे चरण का मतदान
महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. महाराष्ट्र की अमरावती सीट हॉट सीटों में शुमार है. इस सीट से बीजेपी ने नवनीत राणा को टिकट दिया जिसका मुकाबला विपक्षी गठबंधन के उम्मीदवार बलवंत बसवंत वानखेड़े से होगा. इस सीट पर भी आज ही मतदान होना है. सभी सीटों के नतीजे चार जून को घोषित किए जाएंगे.


किसका किससे है मुकाबला?
अकोला सीट से एनडीए ने अनुप धोत्रे और अभय काशीनाथ पाटिल को 'इंडिया' गठबंधन ने टिकट दिया है. बुलढाणा सीट से एनडीए उम्मीदवार प्रतापराव गणपतराव जाधव का मुकाबला 'इंडिया' गठबंधन के नरेंद्र खेडेकर से होगा. अमरावती सीट से बीजेपी ने नवनीत राणा को उम्मीदवार बनाया है जहां उनका मुकाबला 'इंडिया' गठबंधन के बलवंत बसवंत वानखेड़े से होगा. वर्धा सीट पर NDA ने रामदास तड़स और 'इंडिया' गठबंधन की तरफ से अमर शरदराव काले चुनावी मैदान में हैं.


यवतमाल-वाशिम सीट से एनडीए उम्मीदवार राजश्री हेमन्त पाटिल का मुकाबला 'इंडिया' गठबंधन के संजय देशमुख से होगा. हिंगोली सीट से एनडीए ने बाबूराव कदम कोहालिकर का मुकाबला 'इंडिया' गठबंधन के नागेश पाटील आष्टीकर से होगा. नांदेड़ सीट से NDA उम्मीदवार प्रताप गोविंदराव चिखलीकर का सीधा मुकाबला 'इंडिया' गठबंधन के वसंतराव चव्हाण से होगा. वहीं अगर परभणी सीट की बात करें तो महादेव जानकर (एनडीए) का मुकाबला संजय हरिभाऊ जाधव ('इंडिया' गठबंधन) से होगा.


ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र की आठ लोकसभा सीटों पर कल वोटिंग, जानें- 2019 में कहां किसने मारी थी बाजी?

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.