(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra Lok Sabha Election Voting Highlights: महाराष्ट्र में 11 सीटों पर 61.44 फीसदी वोटिंग, कहां सबसे ज्यादा और सबसे कम वोटिंग?
Maharashtra Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान खत्म हो गया. 11 सीटों पर वोटिंग हुई. मतदान सुबह सात बजे से शुरू हुआ. नतीजे 4 जून को आएंगे.
LIVE
Background
Maharashtra Lok Sabha Election Voting Live: महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से 11 सीटों के लिए मंगलवार को तीसरे चरण में मतदान खत्म हो गया. इस बार मुख्य आकर्षण बारामती में होने वाली चुनावी लड़ाई है, जहां शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले का मुकाबला शरद पवार के भतीजे और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार से है.
एक अधिकारी ने बताया कि तीसरे चरण के लिए बनाए गए 23,036 मतदान केंद्रों पर मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे समाप्त हो गया. 7 मई को जिन सीटों पर मतदान हुए वे हैं बारामती, रायगढ़, उस्मानाबाद, लातूर, सोलापुर, माधा, सांगली, सतारा, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर और हातकणंगले.
प्रमुख उम्मीदवारों में कोल्हापुर में कांग्रेस के शाही वंशज शाहू छत्रपति और सतारा में बीजेपी के उदयनराजे भोसले और रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे भी शामिल हैं. अधिकारी ने बताया कि तीसरे चरण में 258 उम्मीदवारों के लिए कुल 2.09 करोड़ लोग मतदान करने के पात्र हैं, जिसके लिए 23,036 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. तीसरे चरण में 1,07,64,741 पुरुष मतदाता, 1,02,26,946 महिला मतदाता और 929 तीसरे लिंग के मतदाता हैं.
चौथे चरण में 13 मई को कुल 2.28 करोड़ मतदाता 11 सीटों पर 298 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे, जिनमें नंदुरबार, जलगांव, रावेर, जालना, औरंगाबाद, मावल, पुणे, शिरूर, अहमदनगर, शिरडी और बीड लोकसभा क्षेत्र शामिल हैं.
चौथे चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में जालना में रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे और बीड में बीजेपी की पंकजा मुंडे शामिल हैं. राज्य में पांचवें और अंतिम चरण में जिन 13 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा, वे हैं उत्तर महाराष्ट्र में धुले, डिंडोरी, नासिक और पालघर, भिवंडी, कल्याण, ठाणे, मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर पश्चिम, मुंबई उत्तर पूर्व, मुंबई उत्तर मध्य, मुंबई दक्षिण मध्य और मुंबई दक्षिण.
पांचवें चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, बीजेपी के वकील उज्ज्वल निकम और मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ शामिल हैं. आम चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को रामटेक (एससी), नागपुर, भंडारा-गोंदिया, गढ़चिरौली-चिमूर (एसटी) और चंद्रपुर सीटों पर मतदान हुआ था. 26 अप्रैल को दूसरे चरण के चुनाव में बुलढाणा, अकोला, अमरावती, वर्धा, यवतमाल-वाशिम, हिंगोली, नांदेड़ और परभणी लोकसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ था.
महाराष्ट्र में किस सीट पर कितनी वोटिंग?
लातूर में 60.18 फीसदी, सांगली सीट पर 60.95 फीसदी, बारामती में 56.07 फीसदी, हतकांगले सीट पर 68.07 फीसदी, कोल्हापुर में 70.35 फीसदी, माढा में 62.17 फीसदी, उस्मानाबाद में 60.91 फीसदी, रायगढ़ में 58.10 फीसदी, रत्नागिरी-सिंधूगर्ग में 59.23 फीसदी, सतारा में 63.05 फीसदी और सोलापुर सीट पर 57.61 फीसदी वोटिंग हुई.
महाराष्ट्र में कितनी वोटिंग?
महाराष्ट्र में तीसरे फेज के तहत 11 लोकसभा सीटों पर 61.44 फीसदी वोटिंग हुई. नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे. तीसरे फेज में कुल 258 उम्मीदवार मैदान में थे.
Maharashtra Lok Sabha Election 2024 Live: शाम पांच बजे तक वोटिंग का आंकड़ा
लातूर में 55.38, सांगली सीट पर 52.56 फीसदी, बारामती 45.68 फीसदी, हतकांगले में 62.18 फीसदी, कोल्हापुर में 63.71 फीसदी, माढा में 50 फीसदी, उस्मानाबाद में 52.78 फीसदी, रायगढ़ में 50.31 फीसदी, रत्नागिरी-सिंधूगर्ग में 53.75 फीसदी, सतारा में 54.11 फीसदी और सोलापुरमें 49.17 फीसदी वोटिंग हुई.
महाराष्ट्र में दोपहर तीन बजे तक कितना हुआ मतदान?
Maharashtra Lok Sabha Election 2024 Live: महाराष्ट्र में दोपहर तीन बजे तक 42.63 फीसदी मतदान हुआ है. राज्य में आज शाम छह बजे तक ही वोट डाले जाएंगे. महाराष्ट्र में अन्य राज्यों की तुलना में सबसे कम मतदान हुआ है. महाराष्ट्र में सबसे कम बारामती में 34.96 फीसदी और सबसे अधिक हातकणंगले सीट पर 49.94 फीसदी मतदान हुआ है.
महाराष्ट्र में वोटिंग के लिए तीन घंटे का बचा समय
Maharashtra Lok Sabha Election 2024 Live: महाराष्ट्र में वोटिंग के लिए अब करीब तीन घंटे का समय बचा है. आज 11 सीटों पर शाम छह बजे तक मतदान होगा. महाराष्ट्र में वोटिंग सुबह 7 बजे से जारी है. राज्य में आज तीसरे चरण को लेकर वोटिंग हो रही है. महाराष्ट्र में अब तक के ट्रेंड के मुताबिक एक बजे तक 44.67 फीसदी मतदान हुआ है.