Maharashtra Lok Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने गुड़ी पड़वा के मौके पर आज मंगलवार (9 अप्रैल) को मुंबई के शिवतीर्थ यानी शिवाजी पार्क में रैली का आयोजन किया है. शिवाजी पार्क में होने वाली इस रैली में मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे (Raj Thackeray) अपने चिरपरिचित अंदाज में भाषण देंगे. वहीं इस बीच मनसे और बीजेपी गठबंधन की चर्चाओं ने सियासी गलियारों में जोर पकड़ा है. ऐसे में सबकी नजरें इस बात टिकी हुई है कि क्या राज ठाकरे आज की बैठक में एमएनएस-बीजेपी गठबंधन का ऐलान करेंगे?
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का गुड़ी पड़वा मेला हर साल एक आकर्षक आयोजन होता है, क्योंकि राज ठाकरे जब भाषण देते हैं तो महाराष्ट्र में कम से कम चार दिन उसकी चर्चा होती है. मनसे ने कुछ दिन पहले गुड़ी पड़वा सभा का टीजर लॉन्च किया था. इसमें पार्टी प्रमुख राज ठाकरे की आवाज में एक वीडियो टीजर शेयर किया गया था. इसमें वह कह रहे थे कि 'पिछले कुछ दिनों से हमारी पार्टी को लेकर कई तरह की दलीलें दी जा रही हैं. मैं शांति से ये देख रहा था, लेकिन अब इन सबके बारे में बात करने का समय आ गया है. अब यह बताने का वक्त आ गया है कि क्या हो रहा है और क्या किया जा रहा है?'
राज ठाकरे क्या घोषणा करेंगे?
पिछले कुछ दिनों से बीजेपी और मनसे के गठबंधन की खबरें सियासी गलियारों में तेजी से चल रही हैं. साथ ही मनसे और बीजेपी नेताओं के बीच मुलाकातें भी बढ़ गई हैं. हाल ही में राज ठाकरे के दिल्ली दौरे ने इन अटकलों को और हवा दे दी है. बता दें कुछ दिन पहले राज ठाकरे ने दिल्ली जाकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. इसके बाद अनुमान लगाया जा रहा कि बीजेपी और मनसे गठबंधन का ऐलान हो सकता है. हालांकि, इस संबंध में अभी कोई अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. इसलिए सभी की नजर इस बात पर है कि आज की बैठक में राज ठाकरे क्या घोषणा करेंगे?
वहीं मनसे के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किए गए एक पोस्ट में कहा गया है कि 'महाराष्ट्र के सैनिक शिवतीर्थ पर 'राज' की दहाड़ के लिए तैयार हैं. महाराष्ट्र की बुलंद आवाज, राज साहब न केवल ठाकरे की आवाज, बल्कि ठाकरे विचारों की विरासत भी हैं. राजसभा ऐतिहासिक शिवतीर्थ यानी भव्य और दिव् शिवाजी पार्क में होगी.'