Maharashtra Lok Sabha Election 2024: यवतमाल से राजश्री पाटील लड़ेंगी लोकसभा चुनाव, भावना गवली समेत इन सांसदों का कटा टिकट
Maharashtra Lok Sabha Chunav 2024: सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना की तरफ से अब सांसद भावना गवली का टिकट काटा गया है. उनकी जगह राजश्री पाटील को चुनावी मैदान में उतारा गया है.
Maharashtra Lok Sabha Elections 2024: शिवसेना एकनाथ शिंदे ने गुरुवार को हिंगोली के सांसद हेमंत पाटील की पत्नी राजश्री पाटील को पूर्वी महाराष्ट्र के यवतमाल-वाशिम लोकसभा क्षेत्र से टिकट दिया है. उन्हें मौजूदा सांसद भावना गवली के स्थान पर मैदान में उतारा गया है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने मध्य महाराष्ट्र के हिंगोली में मौजूदा सांसद हेमंत पाटील को हटाकर उनकी जगह बाबूराव कदम-कोहलीकर को मैदान में उतारा है.
शिवसेना एकनाथ शिंदे की तरफ से अपनी पहली सूची में हेमंत पाटील की उम्मीदवारी की घोषणा की गई थी, लेकिन अपनी सहयोगी बीजेपी की स्थानीय इकाई के विरोध के बाद उन्हें हटा दिया गया. कोहलीकर शिवसेना की हिंगोली जिला इकाई के अध्यक्ष हैं. गवली को हटाए जाने के बाद सीएम शिंदे ने कहा कि उन्होंने उन्हें नहीं छोड़ा है और एक भाई की तरह गवली के साथ खड़े रहेंगे. उन्होंने कहा कि गवली और हेमंत दोनों ने अपने निर्वाचन क्षेत्रों में अच्छा काम किया है. इसके साथ ही शिंदे ने दावा किया कि कोहलीकर और राजश्री पाटील अच्छे अंतर से जीतेंगे.
गजानन कीर्तिकर को भी हटा सकती है पार्टी
शिवसेना ने अब तक तीन मौजूदा सांसदों को हटा दिया है, जिनमें रामटेक (एससी) सीट से कृपाल तुमाने भी शामिल हैं. मुंबई उत्तर-पश्चिम के सांसद गजानन कीर्तिकर को भी हटाए जाने की चर्चाएं चल रही हैं. क्योंकि, प्रतिद्वंद्वी उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) ने कीर्तिकर के बेटे अमोल कीर्तिकर को सीट से मैदान में उतारा है.
राजश्री पाटील और संजय देशमुख के बीच होगा मुकाबला
शिवसेना के नासिक से सांसद हेमंत गोडसे की उम्मीदवारी पर भी अनिश्चितता है. इसके सहयोगी दल बीजेपी और एनसीपी ने उत्तर महाराष्ट्र सीट पर दावा किया है. राजश्री पाटील और कोहलीकर ने गुरुवार को संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों के समक्ष शिंदे की उपस्थिति में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. यवतमाल में राजश्री पाटील का मुकाबला शिवसेना (यूबीटी) के संजय देशमुख से होगा. जबकि कोहलीकर का मुकाबला नागेश पाटील अष्टिकर से होगा, जो कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली प्रतिद्वंद्वी शिवसेना से हैं. शिवसेना ने अब तक नौ सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है.
यह भी पढ़ें: Maharashtra Lok Sabha Elections: अशोक चव्हाण पर डिप्टी CM फडणवीस का बड़ा बयान- 'उनके BJP में आने से...'