महाराष्ट्र में सिनेमा हॉल में दिखाए जाएंगे लोकसभा चुनाव के नतीजे, कितने की होगी टिकट? जानें डिटेल
Maharashtra Lok Sabha Chunav 2024: महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे, नागपुर और नासिक के सिनेमाघरों में बड़ी स्क्रीन पर चुनावों के परिणाम दिखाए जाएंगे. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
![महाराष्ट्र में सिनेमा हॉल में दिखाए जाएंगे लोकसभा चुनाव के नतीजे, कितने की होगी टिकट? जानें डिटेल Maharashtra Lok Sabha Election 2024 results will be shown in theaters in mumbai pune nagpur nasik महाराष्ट्र में सिनेमा हॉल में दिखाए जाएंगे लोकसभा चुनाव के नतीजे, कितने की होगी टिकट? जानें डिटेल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/03/3accb05d55bfe69761a8c59277e0dec41717388427053367_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Lok Sabha Elections 2024: 1 जून को अंतिम चरण का मतदान खत्म होने के बाद अब देश को लोकसभा चुनाव के रिजल्ट का इंतजार है. 4 जून को वोटों की गिनती की जाएगी. वैसे तो चुनाव के परिणाम आप टीवी चैनलों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आसानी से देख सकेंगे. लेकिन, महाराष्ट्र में इसके लिए कुछ तरह की तैयारियां की गई हैं. दरअसल, महाराष्ट्र के सिनेमाघरों में लोकसभा चुनाव के नतीजों का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा. ये अनूठी पहल मुंबई, नासिक, पुणे और नागपुर जैसे बड़े शहरों में लागू की जाएगी. इन शहरों में बड़ी स्क्रीन पर चुनावी नतीजों का प्रसारण होगा.
मुंबई का सायन मूवीमैक्स श्रृंखला पूरी चुनावी प्रक्रिया की स्क्रीनिंग करने वाले प्रमुख स्थानों में से एक होगी. मंगलवार को देशभर में लोकसभा चुनावों के वोटों की गिनती होगी. सभी लोग समाचार चैनलों के माध्यम से चुनावी परिणाम को देख सकेंगे. वहीं PayTm के अनुसार मुंबई के सायन में मूवीमैक्स श्रृंखला के अलावा, इटरनिटी मॉल ठाणे, SM5 कल्याण, वंडर मॉल ठाणे और कांजुरमार्ग सहित क्षेत्र के विभिन्न सिनेमाघरों में चुनावी परिणाम दिखाएं जाएंगे. मुंबई के अलावा पुणे के मूवीमैक्स अमानोरा थिएटर, नासिक के लोग द जोन में और नागपुर के लोग मूवीमैक्स इटरनिटी नगर में चुनावी परिणाम देख सकेंगे.
99 से 300 रुपये तक की होगी टिकट
जिन शहरों के सिनेमाघरों में चुनावी नतीजों की लाइव स्ट्रीमिंग दिखाई जाएगी. उसका समय सुबह 9 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक का रखा गया है. मतगणना देखने के लिए टिकट 99 रुपये से लेकर 300 रुपये तक रहेगी. इस पहल की कही तारीफ की जा रही है तो कही चिंता जताई जा रही है. कुल लोगों ने सिनेमाघरों में चुनाव परिणाम दिखाने को मनोरंजक बताया है. वहीं कुछ ने संभावित तोड़फोड़ और व्यवधानों के बारे में चिंता भी जताई है, जबकि सिनेमाघरों ने इस पहल का उद्देश्य पारंपरिक देखने के तरीकों को खत्म कर चुनावी प्रक्रिया को मनोरंजक बनाना बताया है.
यह भी पढ़ें: Pune: 5 जून तक पुलिस कस्टडी में रहेंगे नाबालिग आरोपी के माता-पिता, बेटे को बचाने के लिए बदला था ब्लड सैंपल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)