Maharashtra Lok Sabha Election 2024: शरद पवार का साथ छोड़ेंगी रोहिणी खडसे? किया बड़ा ऐलान , पिता एकनाथ खडसे को लेकर कही ये बात
Maharashtra Lok Sabha Chunav 2024: एकनाथ खडसे की बीजेपी में वापसी के ऐलान के बाद बेटी रोहिणी खडसे ने घोषणा की है कि उन्हें एनसीपी की विचारधारा पसंद है. वे उसे छोड़ने के लिए सोच भी नहीं सकती.
![Maharashtra Lok Sabha Election 2024: शरद पवार का साथ छोड़ेंगी रोहिणी खडसे? किया बड़ा ऐलान , पिता एकनाथ खडसे को लेकर कही ये बात Maharashtra Lok Sabha Election 2024 Rohini Khadse announced to stay in NCP Sharad Pawar Reaction On Eknath Khadse Maharashtra Lok Sabha Election 2024: शरद पवार का साथ छोड़ेंगी रोहिणी खडसे? किया बड़ा ऐलान , पिता एकनाथ खडसे को लेकर कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/09/9202a4b361f1c3dac9c886c18b8f58161712630585025743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Lok Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र में राजनितिक हलचल लगातार तेज होती जा रही है. एमएलसी एकनाथ खडसे की बीजेपी में वापसी को लेकर चर्चाएं बनी हुई हैं. इसी बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) की नेता और एकनाथ खडसे की बेटी रोहिणी खडसे की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि वो वर्तमान पार्टी में बनी रहेगी और पार्टी की विचारधारा का पालन करेंगी.
महाराष्ट्र के पूर्व कैबिनेट मंत्री एकनाथ खडसे ने कहा था कि वे एनसीपी (SP) से नाता तोड़ने के बाद बीजेपी में वापस लौट जाएंगे. बीजेपी में चार दशक बिताने के बाद वे 2020 में एनसीपी में शामिल हुए थे.
शरद पवार के साथ बनी रहेगी रोहिणी खडसे
वहीं पुणे में एनसीपी (SP) अध्यक्ष शरद पवार के मोदीबाग स्थित आवास पर हुई एक बैठक में शामिल होने के बाद रोहिणी खडसे ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि वो अभी किसी बदलाव की योजना नहीं बना रही हैं. उनके पिता के बीजेपी में वापस जाने के फैसले के बारे में पूछे जाने पर रोहिणी खडसे ने कहा कि वह अपने राजनीतिक कदम पर बोलने के लिए सक्षम हैं और उन्होंने पहले ही अपना रुख स्पष्ट कर दिया है. उन्होंने शरद पवार की एनसीपी की विचारधारा के साथ बने रहने का फैसला किया है.
रोहिणी खडसे बोलीं- मुझे एनसीपी की विचारधारा पसंद
रोहिणी खडसे ने कहा कि पिछले साढ़े तीन साल में एनसीपी ने हमें समर्थन दिया है. उस समर्थन और पार्टी की विचारधारा को देखते हुए मैं उन्हें छोड़ने के बारे में सोच भी नहीं सकती. इसलिए मैं पार्टी में ही रहूंगी. मैं यहां हूं क्योंकि मुझे एनसीपी की विचारधारा पसंद है. रोहिणी खडसे ने आगे कहा कि व्यक्ति को वहीं काम करना चाहिए जिससे उसे खुशी मिले. रोहिणी खडसे ने कहा कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता उनके साथ हैं.
15 दिनों में बीजेपी में शामिल होने की कही थी बात
बता दें कि बीजेपी ने जलगांव जिले के रावेर लोकसभा क्षेत्र से एकनाथ खडसे की बहू रक्षा को टिकट दिया है. जहां से वह पार्टी की मौजूदा सांसद हैं. एकनाथ खडसे ने सबसे पहले पुणे जिले में एक भूमि सौदे में अनियमितताओं के आरोपों के बाद मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और 2016 में बीजेपी छोड़ दी थी. 2020 में वे एक वरिष्ठ बीजेपी नेता के साथ मतभेदों के बाद अविभाजित एनसीपी में शामिल हो गए थे.
अभी हाली ही में एकनाथ खडसे की प्रतिक्रिया आई थी कि मैंने बीजेपी में वापस जाने का फैसला किया है क्योंकि यह मेरा घर है. मैंने चार दशकों तक पार्टी की सेवा की है. मैं शरद पवार के प्रति आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने संकट के दौरान मेरी मदद की. मैंने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात की है. एकनाथ खडसे की तरफ से कहा गया कि वो अगले 15 दिनों में नई दिल्ली में बीजेपी में शामिल होंगे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)