Maharashtra Lok Sabha Election 2024: 'वोटिंग के दौरान पैसा बांटता दिखा सरपंच', वीडियो शेयर कर शरद पवार के पोते ने लगाया आरोप
Maharashtra Lok Sabha Chunav 2024: महाराष्ट्र के विधायक रोहित पवार ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें मतदान केंद्र के बाहर एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को पैसा देता दिख रहा है.
Maharashtra Lok Sabha Elections 2024: एनसीपी शरद चंद्र पवार के विधायक और शरद पवार (Sharad Pawar) के पोते रोहित पवार (Rohit Pawar) ने बारामती के काटेवाड़ी के पूर्व सरपंच पर पैसा बांटने का आरोप लगाया है. उन्होंने इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है और निर्वाचन आयोग से कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने यह आरोप तब लगाए हैं जब बारामती में तीसरे चरण के तहत आज (7 मई) मतदान कराया जा रहा है.
रोहित पवार ने 'एक्स' पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ''यह काटेवाड़ी (बारामती) का एक वीडियो है जहां पूर्व सरपंच वर्तमान सरपंच के बेटे को पैसे दे रहा है. यह पैसा लोगों को देकर वोट खरीदने के लिए क्यों है लेकिन जैसा कि मैं काटेवाड़ीकरों को जानता हूं, वे अपने स्वाभिमान से कभी समझौता नहीं करेंगे. यह दृढ़ विश्वास है कि वे सम्मान, निष्ठा और आदरणीय पवार साहब के साथ मतदान करेंगे. सवाल सिर्फ यह है कि वहां की पुलिस व्यवस्था क्या कर रही है और चुनाव आयोग क्या कार्रवाई करेगा?''
बारामती में सुप्रिया सुले को टक्कर दे रहीं भाभी सुनेत्रा
महाराष्ट्र के बारामती सीट शरद पवार के परिवार के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गई है. इस सीट से उनकी बेटी सुप्रिया सुले सांसद हैं जबकि उनके खिलाफ इस बार चचेरे भाई डिप्टी सीएम अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार खड़ी हैं. चुनाव के मैदान में उतर चुकी इस पारिवारिक लड़ाई के बीच जनता को तय करना है कि वह किसे अपना प्रतिनिधि चुनती है. इस बीच दोनों ही पक्ष की ओऱ से वार-पलटवार जारी है.
माजी सरपंच विद्यमान सरपंचाच्या मुलाला पैसे देताना हा आहे काटेवाडीतला (बारामती) व्हिडिओ…
— Rohit Pawar (@RRPSpeaks) May 7, 2024
हे पैसे कशासाठी तर लोकांना देऊन मतं विकत घेण्यासाठी! पण मी काटेवाडीकरांना ओळखत असल्याने ते कदापि आपला स्वाभिमान गहान ठेवणार नाहीत. विचार, निष्ठा आणि आदरणीय पवार साहेबांसोबत राहून… pic.twitter.com/gzjxnjvM5Y
शरद पवार गुट ने जताई फर्जी मतदान की आशंका
इससे पहले एनसीपी शरद चंद्र पवार ने अजित पवार के नियंत्रण वाले एक सहकारी बैंक पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. पार्टी का कहना है कि बारामती में पुणे जिला सहकारी बैंक की शाखाएं आधी रात को भी खुली हैं और पासबुक जारी कर रही है. निर्वाचन आयोग ने सहकारी बैंक के पासबुक को वोटर आईडी के रूप में मंजूरी दी है. शरद पवार गुट ने ऐसे में फर्जी मतदान की आशंका जताई है. इस संबंध में निर्वाचन आयोग से शिकायत भी की है.
ये भी पढ़ें- बीमार होने की खबरों के बीच बेटी सुप्रिया सुले के साथ बारामती पहुंचे शरद पवार, किया मतदान