Maharashtra Lok Sabha Elections 2024: शरद पवार (Sharad Pawar) की पार्टी एनसीपी शरद चंद्र पवार (NCP- Sharad Chandra Pawar) ने बारामती में फर्जी वोटिंग की आशंका जताई है. इसको लेकर शिकायत भी दर्ज कराई है. यह शिकायत पार्टी ने निर्वाचन आयोग से की है. एनसीपी शरद चंद्र पवार ने निर्वाचन आयोग (Elections Commission) को अपनी शिकायत में कहा है कि बारामती (Baramati) सहकारी बैंक और पुणे जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के माध्यम से मतदाताओं को नकली पासबुक वितरित किए जा रहे हैं. बता दें कि यह बैंक डिप्टी सीएम अजित पवार द्वारा नियंत्रित है. 


एनसीपी शरद चंद्र पवार ने कहा, ''चुनाव प्रणाली के नियमों का विरोध करते हुए विपक्ष द्वारा बारामती लोकसभा क्षेत्र में फर्जी मतदाताओं को आगे करने का काम शुरू कर दिया गया है.'' इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी निर्वाचन पदाधिकारी और सिस्टम को सख्त निर्देश जारी किया है कि सहकारी बैंकों के फोटोयुक्त पासबुक को मतदाता पहचान पत्र के रूप में स्वीकार नहीं किया जाए. 






अजित पवार के नियंत्रण वाले बैंक पर लगाया आरोप
पार्टी ने यह भी आरोप लगाया है कि पुणे जिला सहकारी बैंक (अजित पवार द्वारा नियंत्रित) की शाखाएं आधी रात तक खुली रहीं और पासबुक जारी की गईं. सहकारी बैंक पासबुक मतदाताओं के लिए चुनाव आयोग द्वारा स्वीकृत पहचान प्रमाण है. पार्टी को मतदाताओं के प्रतिरूपण का डर है. 


बारामती में भाभी और ननद के बीच मुकाबला
बारामती सीट से शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले सांसद हैं. पार्टी ने इस सीट से उन्हें दोबारा मैदान में उतारा है जबकि उनका मुकाबला उनकी भाभी और डिप्टी सीएम अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार से होगा. बारामती में फैमिली फाइट देखने को मिल रही है. 


ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में वोटिंग के बीच बीजेपी नेता नारायण राणे का बड़ा दावा, बताया कितनी वोटों से जीतेंगे