Maharashtra Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर देशभर में सिसायी पार्टियां बेहद ही सक्रिय दिख रही हैं. सियासी गहमागहमी के बीच सभी पार्टियों के अपने-अपने दावे हैं. हर पार्टी के नेता अपनी जीत का दंभ भर रहे हैं. इस बीच महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव को लेकर किए गए एक सर्वे में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. सर्वे में इस बात के संकेत दिए गए हैं कि महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में बीजेपी को बढ़त मिल सकती है. वहीं, बीजेपी की सहयोगी पार्टियों को 5 से 9 सीटों पर जीत हासिल हो सकती है.


महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव को लेकर हुए सर्वे में कांग्रेस काफी पिछड़ती हुई नजर आ रही है. हालांकि कांग्रेस के अलावा इंडिया गठबंधन में शामिल दूसरे दलों को 8 से 12 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. महाराष्ट्र में लोकसभा की कुल 48 सीटें हैं.


महाराष्ट्र में बीजेपी और सहयोगियों को कितनी सीटें?


टाइम्स नाउ ईटीजी ने लोकसभा चुनाव से पहले एक सर्वे के आंकड़े जारी किए हैं. सर्वे में यह पता लगाने का प्रयास किया गया है कि अगर लोकसभा चुनाव हुए तो महाराष्ट्र में किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं. महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव को लेकर जारी इस सर्वे में बीजेपी को सबसे अधिक सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. सर्वे में बताया गया है कि बीजेपी को 27 से 31 सीटें तक मिल सकती हैं. वहीं, एकनाथ शिंदे गुट वाली शिवसेना को 4-6 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही अजित पवार गुट वाली एनसीपी को 1-3 सीट तक मिलने का अनुमान है.


'इंडिया' गठबंधन को कितनी सीटें?


महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव को लेकर सर्वे में इंडिया गठबंधन के दलों के आंकड़े भी जारी किए गए हैं. सर्वे के मुताबिक कांग्रेस काफी पीछे दिख रही है. कांग्रेस को शून्य से 1 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है. उद्धव ठाकरे गुट वाली शिवसेना को 7 से 9 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. वहीं, सर्वे में शरद पवार गुट वाली एनसीपी को 1-3 सीट तक मिल सकती है. इसके साथ ही महाराष्ट्र में अन्य दलों को शून्य से 1 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है.


महाराष्ट्र में किस पार्टी को कितनी सीटें?



  • बीजेपी- 27-31

  • शिवेसेना (एकनाथ शिंदे गुट)- 4-6

  • एनसीपी- 1-3

  • कांग्रेस- 0-1

  • शिवेसना (UBT)- 7-9

  • एनसीपी (शरद पवार गुट)- 1-3

  • अन्य- 0-1


ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: 'लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए...' उद्धव ठाकरे ने BJP में शामिल होने वाले पूर्व जज पर कसा तंज