India Today CVoter Survey: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के लिए तमाम पार्टियां जोर शोर से तैयारी में जुटी है. इस बीच लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र में कौन सा गुट किसपर भारी है, किसे कितनी सीटें मिलने का अनुमान है ये पता लगाने के लिए इंडिया टुडे ने एक सर्वे कराया है. ये सर्वे सी-वोटर ने किया है. सर्वे में दावा किया गया है कि महाराष्ट्र में 'इंडिया' गठबंधन NDA से आगे निकल सकता है.


महाराष्ट्र में किसे कितनी सीटें मिलने का अनुमान?
महाराष्ट्र में एनडीए को 40 फीसदी वोट मिलने की संभावना है वहीं 'इंडिया' गठबंधन को 45 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. अन्य को 15 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान है. अगर सीटों की बात करें तो महाराष्ट्र में 48 लोकसभा सीटें हैं. और राज्य में एनडीए को 22 सीटें मिलने का अनुमान है जबकि 'इंडिया' गठबंधन को 26 सीटें मिल सकती है.


कैसी है महाराष्ट्र की राजनीति की हवा?
महाराष्ट्र की राजनीति इस वक्त गरमाई हुई है. चुनाव आयोग ने अपने फैसले में अजित पवार गुट को असली एनसीपी का दर्जा दिया है. इस फैसले से शरद पवार को बड़ा झटका लगा है. हालांकि शरद गुट को उनकी पार्टी के लिए एक नया नाम तो मिल गया है फिर भी शरद पवार जिस पार्टी के लिए जाने जाते थे उनकी अपनी बनाई हुई पार्टी उनके हाथों से चली गई है. इससे पहले उद्धव गुट को भी बड़ा झटका लगा था जब विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने शिवसेना विधायकों की अयोग्यता मामले में अपना फैसला एकनाथ गुट के पक्ष में सुनाया था. एकनाथ शिंदे गुट के पास पहले से ही शिवसेना नाम और चुनाव चिन्ह है. 


महाराष्ट्र में कांग्रेस को भी एक के बाद एक झटका लगा है. पहले दिग्गज कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने पार्टी से इस्तीफा दिया इसके बाद कई सालों से कांग्रेस के साथ रहे बाबा सिद्दीकी ने भी पार्टी से नाता तोड़ लिया और अजित पवार की एनसीपी में शामिल हो गए. अब इस फैसले से एनसीपी के बंटवारे से, शिवसेना में फूट का आगामी लोकसभा चुनाव पर क्या असर पड़ता है ये तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा.


ये भी पढ़ें: Watch: पुणे में मुठा नदी पर 'मच्छरों का चक्रवात', हैरान कर देने वाला है ये वायरल वीडियो