Maharashtra Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सोमवार को महाराष्ट्र की 13 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इससे पहले चार चरणों में 48 में से 35 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. लोकसभा की 13 सीटों के लिए 264 उम्मीदवार मैदान में हैं. मुंबई के 6, ठाणे 3, पालघर 1, नासिक 2 और धुले का 1 चुनाव क्षेत्र है.


किस सीट पर कितने उम्मीदवार मैदान में?
• धुले लोकसभा सीट पर कुल 18 उम्मीदवार मैदान में हैं. 2009 से 2019 तक यह क्षेत्र बीजेपी का गढ़ रहा है. यहां से दो बार सुभाष भामरे सांसद चुने गए हैं. इस बार भी सुभाष भामरे को बीजेपी ने टिकट दिया है. उनके खिलाफ कांग्रेस से शोभा बच्छाव मैदान में हैं.


• दिंडोरी सीट से कुल 10 उम्मीदवार मैदान में हैं. 2009 से इस चुनाव क्षेत्र पर बीजेपी का कब्जा रहा है. 2019 में यहां से डॉ. भारती पवार ने जीत हासिल की थी, जो केंद्र में स्वास्थ्य राज्य मंत्री भी बनी इस बार फिर भारती पवार बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ रही है. उनके खिलाफ एनसीपी (शरद पवार) से भास्कर भगरे चुनावी मैदान में हैं.


• नासिक सीट पर इस बार कुल 31 उम्मीदवार मैदान में हैं. 2014 से शिवसेना से हेमंत गोडसे ने यहां से जीत हासिल की है. इस बार शिंदे की शिवसेना से हेमंत गोडसे मैदान में हैं. शिवसेना UBT से राजाभाऊ वाजे मैदान में हैं. निर्दलीय उम्मीदवार स्वामी शांतिगिरी महाराज भी मैदान हैं.


• पालघर से 10 उम्मीदवार मैदान में हैं. शिवसेना UBT से भारती कामडी, बीजेपी से हेमंत विष्णु सावरा, बहुजन विकास आघाडी से राजेश पाटिल और वंचित बहुजन आघाडी से विजया म्हात्रे मैदान में हैं.


• भिवंडी से कुल 27 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी से कपिल पाटिल तीसरी बार उम्मीदवार हैं, जो केंद्रीय राज्य मंत्री हैं. उनके खिलाफ शरद पवार की एनसीपी से सुरेश म्हात्रे बालू मामा चुनाव लड़ रहे हैं. निर्दलीय नीलेश सांबरे भी मैदान में हैं.


• कल्याण से कुल 28 उम्मीदवार मैदान में हैं. शिवसेना शिंदे से एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे मैदान में हैं. उनके खिलाफ शिवसेना UBT से वैशाली राणे दरेकर के बीच मुख्य लड़ाई है.


• ठाणे से कुल 24 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. शिंदे की शिवसेना से ठाणे शहर के पूर्व मेयर नरेश म्हस्के मैदान में हैं, जबकि शिवसेना UBT से राजन विचारे उम्मीदवार हैं.


• मुंबई उत्तर से कुल 19 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. यह बीजेपी के पास 1989 से 1999 तक रहा है. लगातार 5 बार राम नाईक यहां से सांसद रहे हैं. 2004 में फिल्म अभिनेता गोविंदा और 2009 में संजय निरुपम के पास रहा फिरसे 2014 से लगातार बीजेपी के पास ही यह चुनाव क्षेत्र रहा है. इस बार पीयूष गोयल यहां से बीजेपी उम्मीदवार हैं. कांग्रेस ने भूषण पाटिल को उम्मीदवारी दी है. वंचित बहुजन आघाडी से सोनल गोंडाने को उम्मीदवारी दी है.


• मुंबई उत्तर पश्चिम से कुल 21 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. शिवसेना UBT से अमोल कीर्तिकर और शिंदे की शिवसेना से रविंद्र वायकर के बीच मुख्य लड़ाई है. 


• मुंबई उत्तर पूर्व सीट से कुल 20 उम्मीदवार मैदान में हैं. बीजेपी से मिहिर कोटेचा यहां से उम्मीदवार है. शिवसेना UBT ने संजय दीना पाटिल को उम्मीदवारी दी है. संजय यहां से इसके पहले 2009 में चुनाव जीत चुके हैं.


• मुंबई उत्तर मध्य सीट से कुल 27 उम्मीदवार मैदान में हैं. बीजेपी की पूनम महाजन यहां से 2014 और 2019 का चुनाव जीत चुकी है. इसबार बीजेपी ने विशेष सरकारी वकील उज्वल निकम को उम्मीदवारी दी है. उनके खिलाफ मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ मैदान में हैं.


• मुंबई दक्षिण मध्य सीट पर इस बार कुल 15 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. शिंदे की शिवसेना से राहुल शेवाले यहां मैदान में हैं. शिवसेना UBT से अनिल देसाई को उम्मीदवार बनाया है. वंचित बहुजन आघाडी से अबुल हसन अली हसन खान मैदान में हैं.


• मुंबई दक्षिण पर कुल 14 उम्मीदवार मैदान में हैं. शिवसेना UBT से अरविंद सावंत मैदान में हैं. शिंदे की शिवसेना से यामिनी जाधव उम्मीदवार है. वंचित बहुजन आघाडी ने अफजल शब्बीर अली दावुदानी को उम्मीदवार बनाया है.


(कृष्णा ठाकुर की रिपोर्ट)


यह भी पढ़ें: Maharashtra Lok Sabha Election Voting Live: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में थोड़ी देर में होगा मतदान, इन दिग्गजों की किस्मत को होगा फैसला