Maharashtra Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान संपन्न हो चुका है. वहीं वोटिंग के बाद यहां कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें ईवीएम मशीनों के साथ छेड़छाड़ करते हुए देखा जा रहा है. इन वीडियो के साथ बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र में वोटिंग के दौरान ईवीएम से छेड़छाड़ की गई है. वहीं अब इन वीडियो के सामने आने के बाद चुनाव आयोग ने इस पर सफाई दी है. आयोग की तरफ से कहा गया कि ये सब पुरानी हैं और महाराष्ट्र ईवीएम के साथ कुछ नहीं हुआ है.
महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया, "यह देखा गया है कि अन्य राज्यों के कुछ पुराने वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल हो रहे हैं, जिसमें शरारती तत्व चुनाव प्रक्रिया को खराब करने और विशेष रूप से ईवीएम के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश करते दिखाया गया है. यह स्पष्ट किया गया है कि ऐसे वीडियो लोकसभा चुनाव से संबंधित नहीं हैं." महाराष्ट्र में 2024. राज्य में मतदान सुचारू और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ.''
बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर महाराष्ट्र में पांच चरणों में वोटिंग हुई. पांचवे चरण में यहां सबसे कम वोटिंग हुई. वहीं चार जून को लोकसभा चुनाव के मतदान का रिजल्ट घोषित किया जाएगा.
महाराष्ट्र में किस चरण में कितनी वोटिंग?
महाराष्ट्र में पहले चरण के दौरान पांच लोकसभा सीटों पर 57.8 फीसदी मतदान हुआ. वहीं दूसरे चरण में लोकसभा की आठ सीटों पर 59.6 प्रतिशत वोटिंग हुई. वहीं तीसरे चरण के दौरान 11 सीटों पर 61.4 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. इसी तरह चौथे चरण के दौरान महाराष्ट्र की 11 लोकसभा सीटों पर 59.6 फीसदी वोट पड़े. वहीं पांचवें और अंतिम चरण में यहां 13 सीटों पर महज 49 फीसदी ही वोटिंग की गई.
ये भी पढ़ें
'बीजेपी को लोकसभा में बहुमत नहीं तो हम...', गठबंधन पर शरद पवार का बड़ा बयान