Maharashtra Lok Sabha Elections First Phase Voting: महाराष्ट्र में आज लोकसभा चुनाव के पहले चरण के प्रचार का आज आखिरी दिन था. आज शाम पहले चरण का प्रचार खत्म हो चुका है. महाराष्ट्र में पांच चरणों में चुनाव होने हैं, जहां पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा. पहले चरण में रामटेक, भंडारा-गोंदिया, नागपुर, गढ़चिरौली-चिमूर और चंद्रपुर में वोट डाले जाएंगे. इसके नतीजे 4 जून को सामने आएंगे.


महाराष्ट्र में 19 अप्रैल, 2024 को होने वाले लोकसभा चुनाव के पहले चरण में पांच निर्वाचन क्षेत्रों में पांच में से चार निर्वाचन क्षेत्रों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी लड़ाई होगी. जबकि रामटेक में, यह एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और सबसे पुरानी पार्टी के बीच वर्चस्व की लड़ाई है देखने को मिलेगी.


महाराष्ट्र में कितनी लोकसभा सीटें?
महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें हैं. यूपी के बाद सबसे ज्यादा सीट महाराष्ट्र में ही है. इसलिए राष्ट्रीय राजनीति में यूपी के बाद महाराष्ट्र बहुत महत्व रखता है. ज्यादा से ज्यादा सीट जितने की होड़ में तमाम पार्टियां एक्टिव मोड में काम कर रही हैं. महाराष्ट्र के अलावा देशभर में पहले चरण के लिए 21 राज्यों की कुल 102 सीटों पर मतदान होगा.


महाराष्ट्र में पहले चरण में कब है मतदान?
पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल, 2024 को निर्धारित है. इस दिन पांच सीटों पर वोट डाले जाएंगे. वो पांच सीटें हैं रामटेक (अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट), नागपुर (सामान्य श्रेणी की सीट), भंडारा-गोंदिया (सामान्य श्रेणी की सीट), गढ़चिरौली-चिमूर (अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित) चंद्रपुर (सामान्य श्रेणी की सीट).


किसका किससे होगा मुकाबला?
चंद्रपुर में महाराष्ट्र के वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार और कांग्रेस की प्रतिभा धानोरकर के बीच मुकाबला होगा. भंडारा-गोंदिया में बीजेपी उम्मीदवार सुनील मेंढे का मुकाबला कांग्रेस के प्रशांत पडोले से होगा. गढ़चिरौली-चिमूर में भी बीजेपी के मौजूदा सांसद अशोक नेते और कांग्रेस नेता नामदेव किरसन के बीच सीधी टक्कर होगी. वहीं रामटेक सीट की अगर बात करें तो कांग्रेस ने रश्मि बर्वे को यहां से टिकट दिया है जिनका मुकाबला शिंदे गुट के शिवसेना उम्मीदवार राजू परवे के साथ होगा.


महाविकास अघाड़ी कितनी सीटों पर लड़ रही चुनाव?
शिवसेना (यूबीटी) महाराष्ट्र में 21 सीटों पर, कांग्रेस 17 सीटों पर, एनसीपी (एसपी) शरद पवार गुट की पार्टी 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.


ये भी पढ़ें: 'अगर आप बहू बनकर भी आएंगी तो...', अजित पवार ने शरद पवार पर निशाना साधते हुए क्यों कही ये बात?